संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) नागरिक अधिकार संस्था के द्वारा जनता से भीषण गर्मी के दौरान बेजुबान पक्षियों एवं पशुओं के लिए पानी की यथासंभव व्यवस्था करने का आह्वान किया गया।
संस्था के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुरेश सैनी ने बताया कि इस अपील का अनुसरण करते हुए संस्था सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में आज बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा कार्यक्रम संचालित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ सदस्यों ने गायों के पानी पीने वाले स्थान को साफ किया और उसमें शुद्ध जल का भराव किया।
इस कार्यक्रम में संस्था के राजू लाल सैनी, भंवर सिंह कीनिया, नरेश सैनी, मंगलेश शर्मा, शिव नंदन गुप्ता, विजय महावर, जीपी नायक, कैलाश सैनी, ज्योति प्रजापत, बलवंत प्रजापत, नरेन्द्र मीना सहित अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments