संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चोमू @ (संस्कार न्यूज़ ) ब्राह्मण समाज राजस्थान जयपुर जिला देहात के द्वारा जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी के नेतृत्व मे जरूरतमंदो को खाद्य सामग्री के 120 किट वितरीत किए गए |
जिलाध्यक्ष तिवाडी ने बताया कि इस कौरोना जैसी महामारी मे लॉक डाऊन के चलते सभी लोग द्वारा अपने - अपने घरो मे रहने के कारण अधिकतर परिवारो को राशन की समस्या आ खडी हुई है। जिसके चलते उनकी हालत खराब हो रही है।
इस महामारी को देखते हुए जिला सरंक्षक पं रविन्द्राचार्य कि देखरेख मे जिला तहसील व ग्रामीण टीमो द्वारा जनता की मदद की जा रही है | आवश्यक सामग्री जरूरतमंदो तक पहुंचाई जा रही है।
जिला सगंठन मंत्री पं रामस्वरूप शर्मा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र मे जरूरतमंदों को मास्क, खाद्य सामग्री, पक्षियो के लिए परींडे,दाना व पशुओ के लिए चारा, केले, खीरे, रोटी आदि गतिविधिया चालू है | इस कार्य में महामंत्री इन्द्र वशिष्ठ सभी जरूरतमदो तक राहत सामग्री पहुचा रहे हैं |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments