चौमूं के 425 वें स्थापना दिवस को बड़े हर्षोल्लास से मनाया

घर पर रहें,  सुरक्षित रहें ! सोशल डिस्टेंस बनाए रखें !


संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी


चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) तारा ज्योतिष साधना केंद्र के द्वारा चोमू का 425 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के द्वारा मनाया गया | इसमें अध्यक्ष पंडित रविंद्र आचार्य द्वारा विष्णुमाया सेवा संस्थान के संरक्षक और गौड़ ब्राह्मण परिषद  के अध्यक्ष पंडित सत्यनारायण भातरा को शॉल ओढ़ा, साफा बंधाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |



रविंद्र आचार्य ने बताया कि पंडित सत्यनारायण भातरा राजस्थान सरकार द्वारा सम्मानित है और चौमूं के पंडित वेणीदास का साहित्य भी इन्होंने अपनी पुस्तक में प्रकाशित किया है | वह पंडित वेणी दास के सिद्धांतों को ही आगे बढ़ा रहे हैं | ऐसे व्यक्तित्व को सम्मानित करना ही वास्तविकता में चौमूं का स्थापना दिवस मनाना है |


इस दौरान स्वामी योगेंद्र महाराज, जनसेवक इन्द्र वशिष्ट ,उपसरपंच पवन सिंह राजावत ,लक्ष्य भातरा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे |



अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.


Post a Comment

0 Comments