संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) कोरोना महामारी के इस संकट की घड़ी में राजस्थान राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्य्क्ष एवं भाजपा नेत्री सुमन शर्मा के निर्देशानुसार अमृत ग्रुप के डारेक्टर एवं प्रमुख समाजसेवी राजन सरदार महामारी COVID -19 के कारण लॉक डाउन में किसी भी गरीब परिवार को काम न मिलने के कारण भूखा नहीं सोना पड़ेगा | इसके लिए अमृत ग्रुप जरूरतमंद लोगों को घर पर ही खाना व कच्चा सामान उपलब्ध करवाने का कार्य भी कर रही है |
अमृत ग्रुप के डारेक्टर राजन सरदार ने बताया लॉक डाउन की पालना भी ना टूटे व साथ सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रहे | इसी को मध्यनजर रखते हुए हमारे कार्यकर्ता घर- घर जाकर समान देकर आते है और कोई भी किसी भी टाइम फ़ोन करे हम हमेशा तैयार रहते है | हमर ग्रुप अब तक करीब 3000 गरीब परिवारों की इस समय सेवा कर चुका है और आगे भी इस सामाजिक कार्य में पीछे नहीं रहेगा ।
इस पुनीत कार्य में राजन सरदार के साथ उनकी टीम एवं परिवार के सदस्य गीता देवी,यशवंत सिंह, जितेंद्र सिंह, जानवी सरदार,मनीष कोटाई, प्रिया कोटाई,मलिंगा, शनाया,नंदनी तोलानी,दिव्यांश तोलानी आदि पूरा सहयोग कर रहे है ।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments