संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
चौमू @ (संस्कार न्यूज़ ) शहर में आयुष्मान भवः ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा 16 अप्रैल राजस्थान पुलिस के स्थापना दिवस पर पुलिस नाको पर कार्यरत पुलिसकर्मियों, उनके सहयोगियों को जीवन रक्षक काढ़ा पिलाने का निर्णय किया गया | सदस्यों द्वारा यह व्यवस्था एक दिन के लिए ही की गई थी, परन्तु पुलिसकर्मियों की इस काढ़े के प्रति रूचि को देखते हुए एवं काढ़े की उपयोगिता को मध्यनजर रखते हुए उस दिन से लगातार प्रतिदिन दो बार इस काढ़े को तैयार कर नाको पर तैनात पुलिसकर्मियों, उनके सहयोगियों, मेडिकल स्टाफ, सरकारी कर्मचारियों आदि को नियमित रूप से काढ़ा पिलाया जा रहा है।
काढ़े को बनाने में अनुभवी आयुर्वेदाचार्यो का सहयोग लेकर मानव शरीर की रोग प्रतिरोधकता को बढ़ाने हेतु औषधीय पदार्थों का उपयोग किया जाता है।
आज इस अभियान को दस दिन से अधिक बीत चुके है | इस काढ़े की मांग दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, जो शुरुआत 100 गिलास प्रतिदिन से की गई थी, वह आज लगभग 1100 गिलास प्रतिदिन पहुंच चुकी है |
समिति के सदस्य दीपक पारीक जो कि प्रतिदिन काढ़ा बनाने का कार्य करते है ने कहा कि हम समस्त टीम आयुष्मान भवः के सदस्यगण इसी प्रकार धूप, बरसात की परवाह किये बिना आगे बढ़ते रहेंगे एवं हमारे इस प्रयास से चौमूं क्षेत्र के आसपास किसी भी पुलिसकर्मी या मेडिकल स्टाफ को कोरोना से पॉजिटिव नही होने देंगे, यह हमारा अटल विश्वास है।
ट्रस्ट के सचिव अविनाश पारीक ने बताया कि काढ़ा प्रतिदिन चौमूं पुलिस थाना में कार्यरत, थाना मोड पर, बस स्टैंड, मोरिजा रोड, कागल्या वाले हनुमान मंदिर के सामने स्थित पुलिस नाका, RTO ऑफिस, ACP आफिस, फायर स्टेशन ऑफिस, उदयपुरिया मोड नाका, गोविन्दगढ़ नाका, लक्ष्मीनाथ चौक, रावण गेट, टांकरडा नाका, टांटियावास टोल नाका, कालाडेरा पुलिस स्टेशन, गोविन्दगढ़ पुलिस स्टेशन, सामोद पुलिस स्टेशन पर जाकर काढ़ा पिलाया जा रहा है, इसी प्रकार चौमूं के समस्त मेडिकल स्टोर्स, CHC चौमूं, CHC गोविन्दगढ़, कालाडेरा, नगरपालिका चौमूं, जलदाय विभाग, उपखण्ड कार्यालय, गिरदावर भवन, बिजली बोर्ड कार्यालय, RTO कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों में निः शुल्क काढ़ा वितरण का कार्य किया जा रहा है।
ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष विजय जांगिड़ ने बताया कि काढ़ा वितरण का कार्य हमारे द्वारा प्रारंभ किया गया था जिसमे लोगों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।
काढ़ा वितरण की व्यवस्था बजरंग लाल शर्मा, विनोद पारीक, सुभाष दीक्षित, मनीष जैन, गौरीशंकर, सुरेन्द्र, विकास पारीक, महेश दिक्षित, श्याम शर्मा, राहुल यादव, प्रदोष मान, नारायणलाल, सुमित, मनमोहन, कमल पारीक आदि लोगो ने संभाल रखी है |
ट्रस्ट द्वारा बेजुबान जानवरों की सेवा का पुनित कार्य भी किया जा रहा है, इस कड़ी में महामाया मंदिर के आसपास निवास करने वाले बन्दरो के भोजन की व्यवस्था भी की जा रही है।
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments