संस्कार न्यूज़ @ राम गोपाल सैनी / गोविंद सैनी
जयपुर @ (संस्कार न्यूज़ ) ऑल इंडिया एंकर एसोसिएशन राजस्थान ने राखी शुक्ला की कार्यशेली को देखकर ऑल इंडिया एंकर एसोसियशन का संरक्षक नियुक्त किया है |
राखी शुक्ला ने बताया कि आने वाले समय में जो एंकर के रूप में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं | उनके लिए इस क्षेत्र में कैरियर की काफी संभावना हैं | एंकर एक कार्यक्रम की जान होती है l एंकर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है | किसी भी कार्यक्रम में एंकरिंग करते समय एक तरह से एंकर की परीक्षा होती हैl आपमें दर्शकों को अपनी वाणी से मंत्रमुग्ध करने की काबिलियत होना जरूरी है । मुस्कुराता हुआ चेहरा सबके दिलों को आकर्षित करता हैl जिस कार्यक्रम में आप जा रहे हैं उसके बारे में आपको पूरी जानकारी होना जरूरी हैl शब्दकोश का चयन बहुत खूबसूरत होना चाहिएl एंकर बनने के लिए स्पष्ट आवाज का होना बहुत जरुरी है।
कोरोना संकट के समय आशावादी बने रहे, सकारात्मक सोचें और घर पर रहे l घर पर रहना , इस बीमारी से बचने का सर्वश्रेष्ठ उपाय है l 6 फीट की दूरी रखें l बार -बार हाथ धोते रहेl l
संरक्षक बनाये जाने पर नेशनल प्रेसिडेंट नीतीन दशोरिया , नेशनल गवर्नर एंकर विंस और टीम मेंबर्स को राखी ने धन्यवाद दिया |
अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512, 8058171770.





0 Comments