अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता ने किया वंदे मातरम् पर बनी डॉक्युमेंट्री फिल्म का आनलाइन लोकार्पण

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

अब सिर्फ 150 रुपए में साल भर घर मंगवाएँ "संस्कार सृजन" न्यूज़ पेपर ! 

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल सुमधुरा सखी सहेली मंच के संयुक्त तत्त्वावधान मे 23 जनवरी 2026 शुक्रवार को बसंत पंचमी एवं खंडेलवाल दिवस के अवसर पर वंदे मातरम् पर करीब आठ मिनट चालीस सेकंड की बनी डॉक्युमेंट्री का अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रमेश चन्द्र गुप्ता (तूँगा वाले) ने आनलाईन लोकार्पण किया।


यह डॉक्युमेंट्री अखिल भारतीय खंडेलवाल सुमधुरा सखी सहेली मंच की कोलकाता इकाई से सुचेता संकूनिया ने बनाई है। इस वंदे मातरम् कार्यक्रम की स्क्रिप्ट सुधा रावत ने लिखी, परिकल्पना/ निर्देशन मधु खंडेलवाल का है। इसकी वीडियोग्राफी एवं एडिटिंग मधु काठ एवं अर्चना झालानी ने की।

अखिल भारतीय खंडेलवाल सुमधुरा सखी सहेली मंच की संयोजक मधु खंडेलवाल ने बताया कि इस अवसर पर महासभा के अध्यक्ष रमेश चन्द्र गुप्ता (तूँगा वाले) ने सखी सहेली मंच के देश भर के प्रदेशों, जिलों मे कार्यरत 130 शाखाओ के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों को साधु वाद देते हुए कहा कि वंदे मातरम पर बनाई गई यह डॉक्युमेंट्री देश प्रेम को दर्शाती है एवं इस से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिये |

इस अवसर पर मधु खंडेलवाल ने सखी सहेली मंच की विकास यात्रा, कार्य एवं आगामी योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सामाजिक संगठन ने वंदेमातरम् पर 60 से अधिक विडियो बनावाये ये भी रिकार्ड करने योग्य बात है। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं राष्ट्रीय सन्त श्री श्री 1008 सुंदर दास महाराज के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर रश्मि ठाकुरिया ने किया।

इस अवसर पर संजीव कट्टा, मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष, अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा ने शुभ कामना देते हुए आगे भी इस प्रकार के रचनात्मक कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। राम निरंजन खुटेटा (खंडेलवाल), प्रधान संपादक, अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा पत्रिका ने सभी को बधाई दी। प्रोफेसर रमेश कुमार रावत, कुल सचिव, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी एवं प्रवक्ता, अखिल भारतीय खंडेलवाल वैश्य महासभा ने कहा की आगे भी इस प्रकार की देश भक्ति एवं देश प्रेम पर आधारित कार्यक्रम होते रहें। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। इस अवसर पर शरद फरसोइया, राष्ट्रीय युवा संयोजक, अ.भा.खण्डेलवाल वैश्य महासभा,जयपुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह डॉक्युमेंट्री देश भक्ति की भावना का संचार करती है, एवं देश प्रेम के लिए प्रेरणा प्रदान करती है।

अखिल भारतवर्षीय खंडेलवाल वैश्य महासभा एवं अखिल भारतीय खंडेलवाल सुमधुरा सखी सहेली मंच के राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात सहित अनेक प्रदेश एवं कोलकाता, दिल्ली, अहमदाबाद, हैदराबाद, रतलाम सहित देश के अनेक प्रमुख शहरों से संजीव कुमार, मनोज झालानी, सरोज तुंगावाला, सविता कूलवाल,मीना नाटाणी , शिखा नाटाणी, कृष्णा कानूनगो, सुचिता संकूनिया, मधु काठ, सुधा रावत, रश्मि खंडेलवाल‌, अर्चना झालानी, राज खंडेलवाल‌, डा.ऊषा तांबी सहित अनेक पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, आजीवन सदस्यों, कर्मठ कार्य कर्ताओं ने भाग लिया एवं सभी ने सखी सहेली मंच के इस कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं आगे भी इसी प्रकार के रचनात्मक कार्यों को करते रहने की आवश्यकता जताई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments