स्कूल प्ले फील्ड सुबोध ने धूमधाम से मनाया वार्षिकोत्सव

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग स्थित जन मंगल खेल मंडप पर एस एस जैन सुबोध सीनियर सेकेंडरी स्कूल .बापू बाजार, एस एस जैन बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल, जौहरी बाजार, सुबोध प्ले स्कूल, देव नगर और सुबोध पब्लिक स्कूल, रामबाग का सामूहिक वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम और उल्लास के साथ मनाया गया ।


उल्लेखनीय है कि एस एस जैन सुबोध सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बापू बाजार अपनी स्थापना की गौरवपूर्ण शताब्दी और सुबोध पब्लिक स्कूल रामबाग अपनी स्थापना के 40 वर्ष पूर्ण कर चुका है। णमोकार मंत्र के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके साथ ही 'रेट्रो थीम पर जोश और उमंग से भरे एक गीत के साथ सभी अतिथियों और आगंतुकों का स्वागत किया गया ।

'शताब्दी गीत - सुबोध का 100 वर्षों का गौरवशाली इतिहास और अनगिनत उपलब्धियाँ। सुबोध की विकास यात्रा को इस गीत के माध्यम से दर्शाया गया ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विशाल बंसल, एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (एस.ओ.जी.), राजस्थान सरकार रहे।सुबोध शिक्षा समिति के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, मानद् सचिव सुमेर सिंह बोथरा, वाइस प्रेसिडेंट आर सी जैन, संयुक्त सचिव एवं कोषाध्यक्ष विनोद लोढ़ा, कार्यकारिणी के समस्त सदस्य विद्यालय के संयोजक आलोक कुमार बम्ब, राजेंद्र राजा, प्रमोद दरड़ा, प्रधानाचार्य डॉ. संजय पाराशर, दीपा सचदेवा, प्रियंका जैन आदि ने परंपरागत तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों से मानवीय मूल्यों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने तथा एक श्रेष्ठ नागरिक के रूप में देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रेरित किया ।

मुख्य अतिथि विशाल बंसल ने कक्षा नवीं के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई डिजिटल मैगजीन 'स्पिरिटेड सुबोध' का विमोचन भी किया।

'विकसित भारतः सपनों की उड़ान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्राचीन गौरवशाली भारत और आधुनिक भारत की विकास यात्रा की एक तस्वीर दिखाई गई ।

'शंकरा नृत्य - आदि से अनंत' आदि देव महादेव के अनंत स्वरूप तथा प्राचीन भारत के ज्ञान, योग, तप ध्यान और विज्ञान की छवि इस नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

"वेद- श्रुति से संस्कृति तक- वेद- पुराण आदि धार्मिक ग्रंथों के महत्व, सभ्यता और संस्कृति के जन्म और उसके विस्तार को इस प्रस्तुति के माध्यम से दर्शाया गया ।

'योग- आत्मानुशासन भारतीय योग ने संसार भर में अपना परचम फहराया है। योग जीने की कला है, जीवन और सांसों का संतुलन है- यह भाव इस नृत्य के माध्यम से दिखाया गया ।

'टेंपल डांसः - कण-कण में वैभव- मंदिर के शंख और घंटियों की मधुर ध्वनि में आत्मा का संगीत सुनाई देता है । यही शास्त्रीय संगीत भारतीय संस्कृति की पहचान है ।

"साइंस एंड टेक्नोलॉजी - कल्पना से सृजन' भारत के प्राचीन स्वर्णिम युग में ज्ञान, विज्ञान और तकनीक का अनोखा संगम दिखाई देता है। उसकी एक छवि नृत्य में दिखाई गई।

'वोकल से लोकल हुनर से महकता भारत स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रस्तुति भारत के हुनर और हुनरबाजों के नाम रही ।

'मेड इन इंडिया - आत्मनिर्भर भारत - आज भारत ने संपूर्ण विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। उसने अपने सपनों को हकीकत में बदला है और विश्व गुरु बनने का अपना संकल्प फिर से दोहराया है। इसीकी एक तस्वीर इस नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत की गई।

'वसुधैव कुटुंबकम' - एक धरती, एक परिवार एक भविष्य - इस विचार को इस प्रस्तुति के माध्यम से साकार किया गया । ऑडियो-विजुअल के प्रभाव से युक्त हर प्रस्तुती मानों रियलिटी शो का अहसास करवा रहीं थी ।

'शैडो डांस सृजन की सारथी - इस नृत्य के माध्यम से नारी शक्ति को नमन किया गया। नारी परिवार की धुरी है। 'लोक नृत्य - हर रंग में एकता का संग' भारत विविधताओं का देश है लेकिन भारत की आत्मा एक है। अलग अलग धर्म, जाति और संस्कृतियों के बीच भी हम सभी एकता के रंग में संग संग है।

'अभ्युदय' देशभक्ति पूर्ण इस प्रस्तुति के माध्यम से देश की मिट्टी को नमन किया गया। सभी भारतवासी अपने देश से प्रेम करते हैं और देशभक्ति का सागर उनके दिलों में उमड़ता है यही भारत का अभ्युदय है । सभी प्रतिभागी विद्यालयों के संयोजको ने अपने-अपने विद्यालयों का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन पढ़कर विकास यात्रा पर प्रकाश डाला ।

"शिक्षा समिति के अध्यक्ष नवरतन कोठारी, मानद सचिव सुमेर सिंह बोथरा ने इस अवसर पर अपने आशीर्वचनों से सभी का मार्गदर्शन किया। संयुक्त सचिव विनोद लोढ़ा ने स्वागत भाषण और वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर सी जैन ने धन्यवाद ज्ञापन दिया ।

उल्लेखनीय है कि उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की प्रोफेशनल हेल्प नहीं ली गई। स्कूल टीचर्स की 'कोर टीम' (शिखा भार्गव, अपर्णा काला, नीलम शर्मा, भारती गांधी, नमिता जैन, मनीषा गाँधी, नमिता पारीक, ममता गुप्ता, प्रेरणा गोधा, रीना जैन) के निर्देशन में कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग, मंच सज्जा, म्यूजिक, डांस आदि टीम भावना के साथ तैयार किए गए।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q



1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments