अवैध रूप से खाली जमीन पर कब्जा कर कूटरचित पट्टे जारी कर बेचान करने वाले 2 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) संजीव नैन पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) ने बताया कि पुलिस थाना जामडोली क्षेत्राधिकार में स्थित ग्राम मालपुरा डूंगर, पटवार हल्का सुमेल में काश्तगार पारस कुमार शर्मा की खाली पडी 32 बीघा जमीन पर अभियुक्तों द्वारा फर्जी तरीके से कब्जा कर एवं फर्जी विक्रय इकरारनामा तैयार कर उस पर बन्धू गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के फर्जी पट्टे जारी कर लोगों को बेचान किये। जिस पर पुलिस थाना जामडोली जयपुर (पूर्व) पर अभियोग संख्या 228/2025 धारा 318 (4), 316 (2), 338, 336(3), 340(2), 61(2) (बी), बीएनएस दिनांक 16.07.2025 दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

अपराध की गंभीरता को देखते हुये अनुसंधान अधिकारी आशाराम चौधरी आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर (पूर्व) द्वारा मय टीम के गहनता से अनुसंधान करते हुये पारस कुमार शर्मा की ग्राम मालपुरा डूंगर, पटवार हल्का सुमेल में काश्तगार भूमि 32 बीघा पर अभियुक्तों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर एवं बन्धू गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के करीब 508 फर्जी पट्टे जारी कर स्वयं, रिश्तेदारों, परिचितों व अन्य लोगों को बेचान किया गया। 

आरोपी भगवान सहाय निठारवाल, नच्छूराम मीणा, बाल सिंह, नाजिम लाल मीणा आदि ने फर्जी पट्टे बनाकर 2022 के बाद लोगों के बेच दिये, ये सभी पट्टे 1997-1998 के थे, जिस पर पट्टाधारको ने आपत्ति जताई तो उन्होंने वर्तमान अवधि के पट्टे देने हेतु उनसे असल पट्टे प्राप्त कर लिये, उन्हें पुनः ना तो दूसरे पट्टे दिये ओर ना ही पैसे लौटाये। आदि अपराध पर अभियुक्त भगवान सहाय निठारवाल व नच्छूराम मीणा को गिरफ्तार किया गया है। 

अवैध रूप से बेचे गये भूखण्डों की अभी तक 4,00,000/- रूपये की राशि अभियुक्त भगवान सहाय निठारवाल से बरामद की जा चुकी है। अपराध में संलिप्त अन्य आरोपीगणों की तलाश जारी है। बन्धू गृह निर्माण सहकारी समिति लिमिटेड के वर्ष 1995 में अध्यक्ष रहे श्री छाजूराम मीणा ने अनुसंधान में बताया कि ना तो सीताराम शर्मा से बन्धू गृह निर्माण सहकारी समिति के लिये कोई जमीन क्रय की हैं, ना ही मैनें बालाजी विहार नाम से कोई आवासीय कॉलोनी काटी, ना ही मैनें किसी पट्टे पर मेरे हस्ताक्षर है। बालाजी विहार योजना के जो पट्टे जारी किये गये हैं, वो मेरे फर्जी हस्ताक्षर से जारी किये गये है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगणः-

1. भगवान सहाय निठारवाल पुत्र श्रवण लाल, आयु 40 वर्ष, जाति जाट निवासी बेरा वाली ढाणी, (बेरा हाउस) ग्राम महापुरा, अजमेर रोड तहसील सांगानेर, पुलिस थाना भांकरोटा, जयपुर (पश्चिम)।

2. नन्छूराम पुत्र लालूराम मीणा जाति मीणा उम्र 52 साल निवासी मलारना डूंगर गाँव सुमेल सरकारी स्कूल के पीछे पुलिस आगरा रोड पुलिस थाना जामडोली जयपुर (पूर्व)।

रैंकी कर एवं उस जमीन के मालिक का पता कर एवं उसके नाम से फर्जी बेचान संबंधी दस्तावेज तैयार कर उस पर फर्जी तरीके से सोसायटी के फर्जी पट्टे, साईट प्लॉन व रसीदें तैयार कर लोगों को बेचान कर उनसे राशि हडपते है। बन्धु गृह निर्माण सहकारी समिति पर दिनांक 07.07.1995 जोइंट रजिस्ट्रार कॉपरेटिव, जयपुर प्रशासक नियुक्त हो गया था तथा प्रबन्धक मंडल भंग कर समिति का कार्यभार उसी दिन संयुक्त पंजीयक सहकारी समितियाँ जयपुर ग्रहण कर लिया था। 

आरोपी भगवान सहाय निठारवाल, नच्छूराम मीणा, बाल सिंह, नाजिम लाल मीणा आदि ने फर्जी पट्टे बनाकर 2022 के बाद लोगों के बेच दिये, ये सभी पट्टे 1997-1998 के थे। ये सभी पट्टे 1997-1998 के थे, जिस पर पट्टाधारको ने आपत्ति जताई तो उन्होंने वर्तमान अवधि के पट्टे देने हेतु उनसे असल पट्टे प्राप्त कर लिये, उन्हें पुनः ना तो दूसरे पट्टे दिये ओर ना ही पैसे लौटाये। 

भगवान सहाय निठारवाल और नच्छूराम, नाजिमलाल ने वर्ष 2022 में सहमति पत्र बनाकर 28-28 हजार वर्गगज भूमि आपस में बांटकर 508 फर्जी पट्टे बेच दिये। मुल्जिमान दिनांक 09.10.2025 तक पी.सी रिमाण्ड पर चले रहे है। जिनसे पट्टो व फर्जी दस्तावेजों की बरामदगी किया जाना शेष है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069 

Post a Comment

0 Comments