चौमूं की विद्यालयों में हुआ खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सक्षम जयपुर अभियान के अन्तर्गत गोविन्दगढ़ ब्लॉक की विद्यालयों में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया | खगोल विज्ञान मानव इतिहास के सबसे पुराने विज्ञानों में से एक है | हमारे दैनिक जीवन में खगोलीय घटनाओं का अनुभव किया जा सकता है जो बाह्मांड में खगोलीय पिण्डों और घटनाओं का अध्ययन करता है।

जयपुर जिले में जिला परिषद् के सहयोग से नवाचार के अंतर्गत खगोल विज्ञान को एक नया आयाम देने एवं छात्रों को बेहतर तरीके से प्रयोगशाला का प्रयोग करने के उद्देश्य से जयपुर जिले में 5 खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं विभिन्न सरकारी विद्यायलों में स्थापित की गई है। सम्बंधित विद्यालयों के छात्र खगोल विज्ञान प्रयोगशाला में उनका प्रयोग करके विज्ञान के क्षेत्र अपना उत्कृष्ट प्रर्दशन कर सकते है। प्रत्येक लैब में कुल 69 उपकरण है जैसे - Phases of Moon, Solar Energy Kit, Soler filter, Atomic Balls, Dobsonian Telescope, Ray Optic Kit, Solar&Lunar Eclipse, Anti-Gravity, Convex Mirror, Modal of Heart, Modal of Brain, Chemistry Kit, Biology Kit इत्यादि |

जयपुर जिले में 5 खगोल विज्ञान प्रयोगशालाएं निम्नानुसार विद्यालयों में स्थापित की गई है प्रति विद्यालय जिसकी लागत लगभग 2.50 लाख है।

पीएम श्री राबाउमावि गणगौरी बाजार, नगर निगम हेरीटेज वार्ड स.26, हवामहल, राजकीय उच्च मा.वि कानोता, प.स. बस्सी, पीएम श्री राउमावि रेलवे स्टेशन चौमूं , नगर परिषद चौमूं वार्ड स. 16, माहात्मा गांधी राजकीय विद्यालय ढाणी कुमावतान, नगर निगम ग्रेटर वार्ड संगानेर स.91 सांगानेर, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भोजलावा, प.स. गोविन्दगढ, चौमूं में खगोल विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना की गयी |

उक्त प्रयोगशालाओं के कक्षों को लेब हेतु तैयार करने का सिविल वर्क व लेब का कार्य मोहित साहनी (MD & CEO) फिनोवा कैपीटल प्राइवेट लि. जयपुर (सीएसआर) के सहयोग से एस्ट्रोस्कैप कम्पनी के द्वारा किया गया है। एजेंसी के द्वारा लैब स्थापित है जिसके अन्तर्गत विज्ञान के शिक्षक और छात्रों को उपकरण के इस्तेमाल में प्रशिक्षित किया गया है ।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् जयपुर द्वारा प्रस्तावित मय नवाचार नवीन शिक्षा नीति 2020 के अन्तर्गत विद्यार्थियों के बहुआयामी शिक्षण एवं सक्षम जयपुर की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

आज गोविन्दगढ ब्लॉक के 2 विद्यालयों पीएम श्री राउमावि रेलवे स्टेशन चौमूं एवं महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भोजलावा में विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख रमा देवी चौपड़ा व जिला परिषद् की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रतिभा वर्मा द्वारा खगोल विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।

रमा देवी चौपड़ा ने कहा कि यह सक्षम जयपुर द्वारा खगोल विज्ञान प्रयोगशाला की स्थापना एक नई पहल है, जिससे छात्रो को लाभ मिलेगा और अपना ज्ञानवर्धन कर केरियर को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी।

कार्यक्रम में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् द्वारा बताया गया कि जिले में खगोल विज्ञान प्रयोगशालाओं साथ नई शिक्षा निति 2020 के अन्तर्गत विद्यार्थियों को और भी बेहतर शिक्षा प्रदान करने के प्रयास किये जाएंगे।

कार्यक्रम शिक्षा विभाग से अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक दीपक शुक्ला, गोविन्दगढ़ पंचायत समिति विकास अधिकारी सानू अग्रवाल,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कृपानिधि त्रिपाठी एवं कैपीटल फाइनेस से सीताराम प्रबंधक एवं विद्यालय के स्टॉफ व ग्रामवासी उपस्थित रहे |

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069





Post a Comment

0 Comments