प्रदेश में गौशालाओं के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का हो रहा सञ्चालन - पशुपालन मंत्री

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रदेश की 3043 पात्र गौशालाओं को अनुदान प्रदान किया जाता है। इन गौशालाओं में गौवंश की संख्या में वृद्धि के आधार पर अनुदान राशि में वृद्धि की जाती है। गौशालाओं की आधारभूत सुविधाओं के लिए राज्य सरकार द्वारा पंचायत समिति स्तरीय नंदीशाला योजना जनसहभागिता योजना, ग्राम पंचायत गौशाला/पशु आश्रय स्थल जनसहभागिता योजना,गौशाला विकास जनसहभागिता योजना एवं गौकाष्ठ मशीन योजना का सञ्चालन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि जनसहभागिता योजना के अंतर्गत 10 प्रतिशत राशि गौशाला एवं 90 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाती है। इसी प्रकार गौशाला विकास योजना के तहत 1 लाख रूपये की राशि गौशाला एवं 9 लाख की राशि राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाती है। उन्होंने कहा कि गौकाष्ठ मशीन योजना के तहत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा 100 गौशालाओं को गौकाष्ठ मशीनें भी प्रदान की गई है। 

पशुपालन मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। गौशालाओं को भूमि आवंटन के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग के आदेशानुसार यदि ग्रामीण क्षेत्रों में गौशालाओं के भूमि आवंटन के लिए उपर्युक्त सिवायचक भूमि उपलब्ध नहीं है लेकिन चरागाह भूमि की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता है। ऐसी स्थिति में गौशालाओं को चरागाह भूमि का आवंटन किया जा सकता है। 

इससे पहले विधायक गोविन्द प्रसाद के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में पशुपालन मंत्री ने कहा कि झालावाड़ जिले में कुल 76 गौशालाऐं संचालित है। इन गौशालाओं को विगत 05 वर्षों में दी गई सहायता राशि का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मोबाईल वेटेरीनरी यूनिट के संचालन का दायित्व संचालनकर्ता फर्मों Community Action Through Motivation Program "CAMP" तथा Modern MVUS Services Pvt. Ltd. को दिया गया है। योजना की RFP for "Operation & Management of Mobile Veterinary Services in Rajasthan" में 137 प्रकार की औषधियां वर्णित है। ये औषधियां संचालनकर्ता फर्मों द्वारा मोबाईल वेटेरीनरी युनिट्स में उपलब्ध करवाई जाती है। औषधियों का विवरण उन्होंने सदन के पटल पर रखा।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments