राष्ट्रीय सम्मेलन पर्यावरणीय प्रदूषण:चुनौतियां और समाधान का शुभारंभ

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर एवं इंटरनेशनल सोसायटी फॉर लाइफ साइंसेज (ISLS) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन “पर्यावरणीय प्रदूषण : चुनौतियां और समाधान” का शुभारंभ आज मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग (एकेडमिक स्टाफ) सभागार में हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. हेमंत पारीक ने सम्मेलन की पृष्ठभूमि एवं उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ISLS के सहयोग को रेखांकित किया। सम्मेलन की संयोजक अनीता कटारा ने सम्मेलन की थीम, गतिविधियों एवं व्यापक छात्र-भागीदारी का उल्लेख किया।

मुख्य अतिथि विश्वविख्यात ज्योतिषाचार्य पंडित डॉ. केदार शर्मा ने भारतीय पारंपरिक जीवनशैली एवं पर्यावरण-संवेदी आचार-व्यवहार की महत्ता पर बल दिया। उन्होंने भारतीय ज्ञान प्रणाली को आधुनिक विज्ञान के साथ जोड़कर पर्यावरण संरक्षण के ठोस उपाय अपनाने का आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि मुकेश गुप्ता (फाउंडर एवं एडिटर, हेलो किसान) ने नगरीय जीवनशैली से बढ़ते कार्बन फुटप्रिंट की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण अभियानों से जुड़ने और पर्यावरणीय कानूनों के पालन हेतु प्रेरित किया।

ISLS के अध्यक्ष प्रो. अशोक कुमार (पूर्व कुलपति, डीडीयू गोरखपुर विश्वविद्यालय) ने समाज में पर्यावरण नियमों की अनदेखी से उत्पन्न समस्याओं पर चिंता व्यक्त की तथा इनसे निपटने के ठोस उपाय सुझाए।

इस अवसर पर प्रो. निधि माथुर की पुस्तक “अर्बन फार्मिंग” का लोकार्पण भी किया गया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ. बचन सिंह ने प्रस्तुत किया।

उद्घाटन सत्र में प्रो. जी. सी. जैन, प्रो. जी. पी. सिंह, प्रो. मधु कुमार, प्रो. रेनु बिस्ट, प्रो. सुमन कुमार शर्मा, प्रो. विद्या पाटनी, प्रो. सीमा अग्रवाल, डॉ. ऋतु जैन सहित अनेक गणमान्य विद्वान उपस्थित रहे। संचालन एवं एंकरिंग सुश्री चेतना सहल एवं डॉ. राजकुमार बैरवा ने किया।

सम्मेलन के अंतर्गत आयोजित मुख्य व्याख्यान में प्रोफेसर मनोज पंडित (पूर्व प्राचार्य, महाराजा कॉलेज एवं यूजीसी एमिरेटस फैलो) ने मानवजनित गतिविधियों विशेषकर खनन और उनके पर्यावरणीय प्रभावों को सतत विकास एवं नियामक ढांचे से जोड़ते हुए विस्तारपूर्वक विचार रखे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069


प्लेनरी टॉक में राजस्थान विश्वविद्यालय के पर्यावरण विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. लक्ष्मीकांत शर्मा ने रिमोट सेंसिंग और उन्नत अनुसंधान की उपयोगिता पर जानकारी दी।


दो दिवसीय इस राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से लगभग 400 प्रतिभागी ऑनलाइन एवं ऑफलाइन मोड में सम्मिलित हो रहे हैं तथा 320 से अधिक शोध-पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। अंतिम दिन पोस्टर प्रस्तुतीकरण भी आयोजित होगा।

Post a Comment

0 Comments