जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) गौ सेवा को समर्पित श्री श्याम सलोना सेवा समिति, चौमूं ने समाज के लिए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया है। समिति ने 1 वर्ष में 12 गाड़ियाँ चारा विभिन्न गौशालाओं तक पहुँचाने का लक्ष्य तय किया था, किंतु मात्र 5 माह में ही यह संकल्प सफलतापूर्वक पूरा कर दिखाया।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में गढ़ परिसर में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। इसी अवसर पर समिति द्वारा मासिक सदस्यता अभियान का भी शुभारंभ किया गया, ताकि अधिक से अधिक लोग इस पुण्य कार्य से जुड़ सकें |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा, चौमूं थाना अधिकारी प्रदीप शर्मा, प्रोफेसर डॉ. बिस्वजोय चटर्जी (कुलपति, UEM यूनिवर्सिटी), समाजसेवी मुकेश सैनी, वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील उप्पल, छात्र नेता अनुराग शर्मा, पवन सैनी, मंडी अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, अग्रवाल समाज महामंत्री राजेश अग्रवाल, जुगल किशोर सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि रामलाल शर्मा ने संस्था द्वारा किए जा रहे गौ सेवा, गरीब कन्याओं के विवाह तथा पर्यावरण संरक्षण जैसे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी सेवाभावी संस्थाएँ समाज के लिए आदर्श हैं और आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
इस अवसर पर समिति के सक्रिय कार्यकर्ता अनिल दुसाध, मनीष गोयल, कमल अग्रवाल, मुकेश खुटेटा, जितेंद्र झालानी, अनिल शर्मा, राजेश व्यास, कानाराम थावरिया, संदीप मोदी, मुकेश मोदी, विकास शर्मा, मनीष अग्रवाल, मुकेश जिंदल, प्रकाश खंडेलवाल, रामावतार मोदी राकेश सेन, महेश बजाज, प्रियांशु, दिनेश अग्रवाल, नवीन, अमित कासलीवाल, विनोद पारीक सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी उपस्थित रहे।
“जब मन में समाज सेवा का सच्चा जज़्बा हो तो हर कठिनाई सरल हो जाती है।” इसी भावना को चरितार्थ करते हुए श्री श्याम सलोना सेवा समिति ने यह उपलब्धि अर्जित की है और आगे भी निरंतर गौ सेवा एवं जनकल्याण के कार्य जारी रहेंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.