जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ब्राह्मण समाज राजस्थान, जयपुर जिला देहात की बैठक सीताराम जी के मंदिर गढ़ परिसर में पं. अरुण कुमार शर्मा तथा पं. ईश्वर दास शर्मा के सानिध्य एवं जिलाध्यक्ष भुवनेश तिवाडी की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी गुरुवार, 28 अगस्त 2025 को जयानराज जी के मंदिर परिसर में ऋषि पंचमी महोत्सव एवं नव कुंडीय महायज्ञ का भव्य आयोजन किया जाएगा।
जिला महासचिव बनवारी लाल शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आचार्य पं. कैप्टन श्रीराम शर्मा तथा उपाचार्य पं. मनोज कुमार शर्मा 11 विद्वानों सहित नव कुंडीय महायज्ञ एवं सप्त ऋषियों की पूजा-अर्चना विधिविधान से संपन्न करवाएंगे।
बैठक में डॉ. ओम प्रकाश शर्मा, डॉ. राम प्रकाश शर्मा, ओम प्रकाश रीडर, चंद्र प्रकाश शर्मा, सत्य प्रकाश पारीक, माखनलाल शर्मा, हरिओम शर्मा, एडवोकेट अजय कुमार शर्मा तथा गोपाल लाल शर्मा, दीपक शर्मा, शम्भु सहित अनेक पदाधिकारी व समाजबंधु उपस्थित रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.