मुंशी प्रेमचंद जयंती समारोह हर्षोल्लास से हुआ सम्पन्न

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन)  प्रसिद्ध लेखक और उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती के उपलक्ष्य में श्री गीतागोपाल नाट्यकला संस्थान के तत्वावधान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मोरीजा में एक भावपूर्ण एवं प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिवार और विद्यार्थियों ने इसमें उत्साहपूर्वक भागीदारी की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रकाश मानवत ने की, जबकि वरिष्ठ व्याख्याता मुकेश हाटवाल मीणा इस आयोजन के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत रहे।

प्रधानाचार्य प्रकाश मानवत ने मुंशी प्रेमचंद के प्रति अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रेमचंद की कहानियाँ आज भी समाज की विसंगतियों और मानवता के गहरे मुद्दों को उजागर करती हैं। उन्होंने कहा, “प्रेमचंद का साहित्य हमें इंसानियत, संवेदना और सामाजिक न्याय की सीख देता है। यह साहित्य आज के युग में और अधिक प्रासंगिक हो गया है।” कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधानाध्यापक लेखक लक्ष्मीकांत शर्मा ने प्रेमचंद साहित्य की सामाजिक प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रेमचंद का लेखन आज भी नैतिक मूल्यों और मानवीय संवेदनाओं को जाग्रत करता है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे प्रेमचंद जैसे लेखकों से जीवन के व्यवहारिक मूल्य सीखें।

संस्थान अध्यक्ष एवं वरिष्ठ रंगमंच कलाकार सुनील सोगण ने मुंशी प्रेमचंद की मार्मिक कहानी "बूढ़ी काकी" का भावपूर्ण वाचन किया तथा “मुझे वानर बना दो” शीर्षक नाटक की एकल नाट्य प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को विशेष ऊँचाई प्रदान की। उनकी सजीव अभिनय शैली और भावपूर्ण प्रस्तुति ने उपस्थित श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।

कहानी वाचन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने ईदगाह, बूढ़ी काकी, बड़े घर की बेटी, नमक का दरोगा, पंच परमेश्वर जैसी कालजयी कहानियों का प्रभावशाली वाचन किया। बच्चों ने अपनी भाव-भंगिमा, उच्चारण और आत्मीयता से इन कहानियों को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर मुंशी प्रेमचंद को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन निर्णायक मंडल द्वारा किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य मनफूली देवी, शिक्षिका तरुणा यादव, तथा रंगमंच कलाकार सुनील सोगण सम्मिलित रहे।

वरिष्ठ व्याख्याता मुकेश हाटवाल मीणा, जो कार्यक्रम के मार्गदर्शक एवं प्रेरणा स्रोत भी रहे, ने आयोजन को दिशा प्रदान करते हुए विद्यार्थियों को साहित्य से जुड़ने की प्रेरणा दी।

प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र आगामी समय में “मुंशी प्रेमचंद स्मृति श्रृंखला” के अंतर्गत आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रम में प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर जगदीश प्रसाद शर्मा, भुवनेश मीणा, तरुणा यादव, शंभू दयाल शर्मा, निधि कावत, सांवर मल सेरावत, सांवर मल जडवाल, मुकेश जाट, रवि कुमार, कमला मीणा, प्रेम शर्मा, मनीष कुलदीप, अंशु शर्मा सहित शिक्षक, अभिभावक व गणमान्यजन उपस्थित रहे, जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments