पार्श्वगायक मुकेश चन्द्र माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर मुकेश नाईट का आयोजन

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

उदयपुर (संस्कार सृजन) पार्शव गायक मुकेश चंद माथुर की 49वीं पुण्यतिथि पर श्री चित्रगुप्त सभा द्वारा मुकेश नाईट गीतों भरी शाम का आयोजन विज्ञान समिति भवन में हुआ | इस कार्यक्रम में समाज के 30 से अधिक समाज जन ने मुकेश के गीत गाकर कर अपनी प्रस्तुतियां दी |



कार्यक्रम का शुभारंभ एवं आराध्य देव श्री चित्रगुप्त महाराज एवं मुकेश की तस्वीर पर सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर, उपाध्यक्ष नरेन्द्र प्रसाद माथुर,सह सचिव जगदीश नारायण माथुर एवं समाज के वरिष्ठ सदस्य अमर लाल माथुर ,महेन्द्र माथुर, शिवनारायण माथुर, प्रेम बिहारी नाग ,देवेंद्र माथुर,दीपक माथुर द्वारा पुष्पांजलि, दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर की गई।

कार्यक्रम का आरम्भ गणेश वंदना से हुआ | गीतों भरी शाम में स्व. मुकेश द्वारा गाये गीत 'मै पल दो पल का शायर हूँ' , 'हमने तुझको प्यार किया', 'जाने चले जाते है कहाँ', 'चाँद आहे भरेगा', 'चन्दन सा बदन', 'तेरी निगाहो पर मर मर गए', 'मुझको इस रात की तन्हाई में', 'मेहेबूब मेरे',' क्या खूब लगती हो', 'सावन का महीना', 'मेरे मन की गंगा', 'सारंगा तेरे याद में', 'हर दिल जो प्यार करेगा', 'ओ मेहेबूबा तेरे दिल के पास',' दिल तड़प तड़प के','बोल राधा बोल' आदि गाने गए कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
समाज द्वारा आयोजित मुकेश नाईट में प्रथम बार अपनी प्रस्तुति देने वाले कलाकारों ने गायन की अमिट छाप छोड़ी जिस पर उपस्थित सामाज जनों ने करतल ध्वनि से उनका उत्साहवर्धन किया।सभा अध्यक्ष भुवनेश्वर माथुर ने अपने उद्बोधन में समाज स्तर पर आयोजित हुए धार्मिक एवं सामजिक कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला एवं भविष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूर्ण उत्साह एवं हर कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप मैं मानाने का आग्रह किया |माथुर ने सभी सामाज जनों एवं कलाकारों का आभार व्यक्त करते हुए भविष्य में भी सहयोग करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार माथुर , योगिता माथुर एवं मूमल माथुर ने किया ।मुख्य सचिव दिनेश माथुर ने सभी का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित दिया।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments