उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ की डिविजनल कॉन्सिल मीटिंग का आयोजन किया गया

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल कार्यालय में डिविजनल कॉन्सिल मीटिंग का आयोजन किया गया। इस डीसीएम मीटिंग में उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के जोनल महासचिव विनोद मेहता ओर जोनल अध्यक्ष एस आई जैकब भी उपस्थिति रहे।

इस डीसीएम मीटिंग में मंडल कार्यकारणी का सर्वसम्मति से पुर्नगठन किया गया एवं पूर्व मंडल मंत्री महेश शर्मा को रेल सेवा से सेवानिवृत्त होंने पर भव्य विदाई दी गई। मंडल कार्यकारणी का गठन करते हुए अध्यक्ष सौरभ दीक्षित, मंडल मंत्री दीपक वर्मा, मंडल पदाधिकारी लोकेश कसाणा, मोहन पुनिया, मनीष शर्मा, सुनील यादव ,प्रमोद डांगी, प्रवीण चौहान, नीलम जाटव को चुना गया।

मंडल कार्यकारणी का गठन सर्वसम्मति से हुआ। इस दौरान पुनः मंडल अध्यक्ष चुने गए सौरभ दीक्षित ने मीटिंग में सबका आभार व्यक्त किया और पूर्ण निष्ठा के साथ कार्य करने का वादा किया ओर नवनिर्वाचित मंडल कार्यकारणी को हमेशा साथ लेकर विश्वास बनाये रखने की बात रखी।
मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी ने बताया कि संघ की पृष्ठभूमि रही है कि हमेशा प्रत्येक कार्य सदभावना पूर्ण भाव से किया जाए उसी क्रम में आज मंडल कार्यकारणी का गठन पूर्ण समर्थन के साथ हुआ एवं संघ हमेशा से ही मजदूर हितों के लिए संघर्षरत रहा है एवं आगामी समय में भी कर्मचारी हितों के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता रहेगी। वर्तमान परिस्थितियों में जिस प्रकार सरकार ने हठधर्मिता पकड़ रखी है उसके खिलाफ हम सदा कर्मचारीहितों में खड़े है रेलों में निजीकरण को रोकना ओर पुरानी पेंशन बहाली हमारे प्रमुख मुद्दे है जिन्हें लेकर हम कर्मचारियों के साथ मिलकर संघर्ष के माध्यम से इस सरकार को हमारी मांगे मानने पर मजबूर कर देंगे।
इस डीसीएम मीटिंग में संघ के शाखापधाधिकारी अनवर हुसैन, याकत अली ,मंडल प्रवक्ता अनिल चौधरी, मंडल मीडिया प्रभारी महेश शर्मा, अर्जुन कुमावत,देवेंद्र सिंह चौहान, निरज मीणा, नरसी मीणा,निलम जाट व सुमन चौधरी, जितेन्द्र सिंह गुर्जर,राजेश जांगिड़,बबलू केसी,पूरण सिंह शेखावत,राहुल कुमार,नरम चंद शर्मा,पवन शर्मा,मिठालाल मीणा,बिमलेश मीणा,भागचंद गुर्जर,गुलाबचंद, कैलाश मीणा,राघवेंद्र सिंह,किशनलाल मीणा,सौरभ सिंह, दिनेश कुमार सुरोलिया,रामरतन मीणा,अशोक कुमार, सरदार मल सैनी,अमर सिंह मीणा,दिपक कुमावत,मूलचंद मीणा,जीताराम ,सुधीर उपाध्याय,पवन सैन,धारासिहं, बाबूलाल मीणा, धर्मेंद्र मीणा,जगदीश शर्मा,योगेश मीणा,धानसिहं,रामकरण मीणा,भीमसिंह,राधेश्याम, देवकरण, सीताराम मीणा, मिठालाल प्रजापत,हेमराज रैगर,तेजराम माली,हरिमोहन मीणा,विजेंद्र कुमार,सोहनलाल मीणा,शैलेन्द्र तिवारी,धीरज जैमन,सुशील वैष्णव,रामदयाल बैरवा आदि सम्मानीय संघ के पदाधिकारी एंव सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद रहे। एनएफआईआर के अधिवेशन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया इस दौरान जोनल महासचिव विनोद मेहता ने डीसीएम में अपनी बात रखते हुए नवनिर्वाचित कार्यकारणी को बधाई प्रेषित की ओर 02 सितम्बर से 04 सितंबर तक दिल्ली में होने जा रहे एनएफआईआर के अधिवेशन को लेकर भी तैयारियों का जायजा लिया और अधिक से अधिक कर्मचारियों को चलने का आव्हान किया इस दौरान मंडल अध्यक्ष सौरभ दीक्षित ने पूर्णरूप से आश्वस्त करते हूए इस अधिवेशन को सफल बनाने की बात कही।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments