जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ग्राम पंचायत सान्दरसर स्थित ठोठवालो ढाणी में जयपुर जिला महिला यादव समाज की अध्यक्ष वंदना यादव के सानिध्य में महिलाओं की एक बैठक का आयोजन हुआ | इस बैठक में जिला अध्यक्ष यादव ने मौके पर महिलाओं को आगे आने की बात कही और सान्दरसर सरपंच किरण यादव को समाज के लोग एवं महिलाओं सर्वसम्मति से चौमूं तहसील महिला यादव समाज की अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया।
इस कार्यक्रम में सोनी देवी, राजू देवी, कमला देवी, ममता देवी, सूरज देवी, अनीता देवी, लाडा देवी, मंगली देवी, सरपंच पति अशोक ठोठवाल, हाडौता से कमल किशोर यादव, वरिष्ठ पत्रकार भगवान सहाय खातोदिया, अमन यादव, सचिन यादव आदि उपस्थित रहे |
रिपोर्ट - भगवान सहाय यादव
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.