जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) स्वस्थान श्री रामानंद संप्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठारामजी का मंदिर रावजी का हाट्टा में जन्माष्टमी उत्सव हर्सोल्लास के साथ मनाया गया। निजमंदिर में आकर्षक विद्युतसज्जा, पुष्प पत्तियों से सजावट व रंगोली बनाई गई।
महंत हर्षितादास ने बताया कि कृष्ण भगवान के बालस्वरूप विग्रह को पंचामृत व सुगंधित जल से स्नान, पुरुषसूक्त, वैदिक मंत्रोच्चार, षोडषोपचार विधि से पूजन कर कत्थई पोषाक धारण करा पालने में भगवान को बिराजमान किया गया एवं सोंठ,अजवाइन के लड्डू, पेड़ा, पंजीरी, कदलीफल, पंचामृत का भोग धराया गया।
भजन मंडली द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये। रात्रि 12 बजे आतिशबाजी के बीच श्री महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर नौनिधिदासजी खाखी द्वारा मुख्य आरती की गई और विश्वशांति की कामना सहित आशीर्वाद, प्रसाद वितरण किया गया।
दूसरे दिन नन्दोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। महंत हर्षितादास ने बताया कि इस अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । नन्द के आनन्द भयो जय कन्हैयालाल की उद्घोष के साथ बालगोपाल द्वारा दही मटकी फोड़ी गई। महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर नौनिधिदास द्वारा पंजीरी प्रसाद, फल वितरण एवं दक्षिणा दी गई एवं विश्व में आरोग्य व सुखशांति की कामना सहित आशीर्वाद दिया गया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.