राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर प्रेस क्लब में आयोजित हुआ विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें ! 

संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर पिंकसिटी प्रेस क्लब लि. जयपुर एवं जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (NIA), मानद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में प्रेस क्लब परिसर में एक विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संवाद का आयोजन किया गया।

इस जनकल्याणकारी शिविर में क्लब के सदस्यों, उनके परिवारजनों एवं मीडियाकर्मियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। शिविर में राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान, जयपुर से आई विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम - डॉ. अभिषेक उपाध्याय ,डॉ. लोकेन्द्र पहाड़िया (शिविर प्रभारी), डॉ. ज्योत्स्ना ठाकुर, डॉ. देवल केवडिया, डॉ. साक्षी चाहर, डॉ. सुनील विश्नोई, डॉ. हेतल कोरिया, डॉ. पूजा दाधीच, डॉ. सपना चव्हाण एवं फार्मासिस्ट श्री तिलक राज शर्मा ने विभिन्न रोगों की जांच, परामर्श एवं निःशुल्क औषधियों का वितरण किया।

शिविर के दौरान दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक एक विशेष स्वास्थ्य संवाद सत्र का आयोजन भी हुआ, जिसमें ऋतु परिवर्तन, आयुर्वेदिक दिनचर्या, मौसमी रोगों से बचाव एवं प्राकृतिक चिकित्सा के लाभों पर उपयोगी जानकारी दी गई।

इस विशेष निःशुल्क आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर एवं स्वास्थ्य संवाद कार्यक्रम में नगर निगम हेरिटेज की महापौर कुसुम यादव भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई | मेयर का प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने माल्यार्पण कर स्वागत किया और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया | प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने समापन समारोह में समस्त NIA के चिकित्सकों की टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया | 

पिंकसिटी प्रेस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा एवं महासचिव मुकेश चौधरी ने मुख्य अतिथि महापौर कुसुम यादव और राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के कुलपति प्रो. संजीव शर्मा का विशेष रूप से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि "उनके सहयोग और प्रयासों से ही यह शिविर क्लब परिवार  हेतु संभव हो सका। यह आयोजन न केवल आयुर्वेद के प्रति जागरूकता बढ़ाने वाला है, बल्कि क्लब के सदस्यों के स्वास्थ्य हित में भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।"

शिविर की संयोजक डॉ. मोनिका शर्मा एवं सह संयोजक ज्ञानेंद्र मिश्रा ने आयोजन की रूपरेखा साझा करते हुए बताया कि "यह शिविर पिंकसिटी प्रेस क्लब की सामाजिक सरोकारों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।"

उल्लेखनीय है कि समस्त कार्यकारिणी टीम ने सभी सदस्यों एवं उनके परिजनों से मैसेज द्वारा सपरिवार शिविर में भाग लेने और इस जनसेवा के भाव से संपन्न कार्यक्रम का लाभ उठाने का लगातार तीन दिन तक आग्रह किया था ।

कार्यक्रम के दौरान उपाध्यक्ष परमेश्वर शर्मा, कोषाध्यक्ष विकास शर्मा, मणिमाला शर्मा, ओमवीर भार्गव, दिनेश कुमार सैनी, दीपक सैनी ,अनिता शर्मा ,निखिलेश शर्मा ,शालिनी श्रीवास्तव ,उमंग माथुर और विकास आर्य उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : आशा पटेल 

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments