गौ सेवक कैलाश चंद शर्मा के जन्मदिन पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

बस्सी / जयपुर (संस्कार सृजन) विधानसभा क्षेत्र बस्सी के श्री सिद्धपीठ धाम बैनाडा बस्सी में अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला परिसर में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा एवं श्री कृष्ण गोपाल गौशाला वाटिका मोहनपुरा जयपुर अध्यक्ष कैलाश चंद शर्मा बसवाला दुर्गापुरा के जन्मदिन को लेकर रक्तदान शिविर, वरिष्ठजन सम्मान समारोह, आंखों की जांच व ऑपरेशन तथा सम्पूर्ण हेल्थ चेकअप शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया। 


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने बढ़कर हिस्सा और रक्तदान किया। साथ ही शिविर में आंखों की जांच व ऑपरेशन तथा सम्पूर्ण हेल्थ चेक अप किया गया। शिविर में युवाओं ने काफी उत्साह से भाग लिया। इस रक्तदान शिविर में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा और रक्तदान किया। इस दौरान समाज के लोगों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। 

इस अवसर पर गौ सेवक कैलाश चंद शर्मा दुर्गापुरा ने कहा कि रक्तदान संसार में सबसे बड़ा दान माना गया है। इससे किसी जरूरतमंद इंसान की जान बचाई जा सकती है । एक स्वस्थ व्यक्ति को साल में कम से कम 2 बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान रक्तदान करने वाले रक्त दाताओं को दुपट्टा ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

राकेश शर्मा चौमूँ ने बताया की रक्तदान शिविर में सर्व समाज के युवाओं सहित महिलाओं ने भी रक्तदान किया | रक्तदान शिविर के अलावा आँखों की जांचें भी की गयी और कई लोगो का आँखों के निःशुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया। शिविर निःशुल्क खून की जांचें , निशुल्क घुटने की जांच, दांतों की जांच भी की गयी । इस अवसर पर करीब 300 लोगो की घुटनो की जांच की गयी, जिसमे 25 लोग ऑपरेशन क़े लिए चिन्हित किये गए और बचे हुए लोगो का भी जल्दी ही ऑपरेशन किया जायेगा । करीब तीन सौ नो लोगो की आँखों की जांच की गयी | जिसमे 40 लोगो क़े ऑपरेशन होंगे, 86 ह्रदय रोग की जांच की गयी, 180 लोगो क़े दांतो की जांच की गयी। राकेश शर्मा  ने बताया की इस अवसर पर वरिष्ठजन लोगो का सम्मान किया गया।

दौसा पूर्व विधायक शंकर लाल शर्मा,राजस्थान सरकार जलदाय मंत्री कैलाश चौधरी , विधायक बालमुकुंद आचार्य  , बगरू विधायक कैलाश वर्मा, जमवारामगढ़ विधायक महेंद्रपाल मीणा, पूर्व विधायक चौमूं रामलाल शर्मा, कन्हैया लाल मीणा, पूर्व सांसद जयपुर शहर रामचरण बोहरा, भाजपा विधायक प्रत्याशी बस्सी चन्द्रमोहन मीणा , महेश शर्मा पूर्व अध्यक्ष राजस्थान राज्य विप्र कल्याण बोर्ड सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इस दौरान पूर्व विधायक दौसा व पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष शंकर लाल शर्मा,अखिल भारतीय हरियाणागौड ब्राह्मण विद्यालय समिति के कोषाध्यक्ष रवि शंकर बोहरा, उत्तर पश्चिम रेलवे मजदूर संघ के मंडल प्रवक्ता महेश शर्मा खवारानीजी , पूर्व सरपंच कानोता कमलेश शर्मा, महेंद्र शर्मा जोंण, घासी शर्मा चतराला, सतीश शर्मा जोंण , अनिलदीप टीलावाला, जिला परिषद सदस्य जगदीश नारायण शर्मा, अतुल चावंड का मण्ड , सियाराम फोजी आमली का बाढ़, सुरेश बलेसरा ढिगारिया थानागाजी, राधामोहन शर्मा हरिपुरा, संजय रामजीपुरा, रामस्वरूप शर्मा सुंदरपुरा, विनोद शर्मा खरड़ ,  रोहित शर्मा खेड़ी, मुकेश शर्मा भांकरोटा ,समाजसेवी प्रकाश गोगोरिया,राकेश सोदावत, रामावतार शर्मा , अनुज बसवाला,  सत्यनारायण बसवाला, हनुमान शर्मा द्वारापुरा, डाॅ. नरेंद्र सोदावत, अरूण शर्मा, पवन पंचोली बिरासना, योगराज खवा, मुकेश शर्मा , अनिल शर्मा चौमूं , राजेश भाजूपुरा, सुधीर शर्मा ,विकास जैनावत,  राकेश शर्मा , विकास नाभावाला, महिला शक्ति ममता शर्मा, विद्या शर्मा, संतोष शर्मा, पिंकी शर्मा, आशा शर्मा सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments