मरीजों का उपचार होगा और स्मार्ट, आभा एप्प से मिलेगी कतार से मुक्ति

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के निर्देशन में आमजन को गुणवत्ता पूर्ण चिकित्सा सुविधाए उपलब्ध कराने की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है।

मिशन निदेशक एनएचएम डॉ भारती दीक्षित ने बुधवार को दौसा जिला चिकित्सालय में निरीक्षण कर राजस्थान डिजिटल हेल्थ मिशन के अन्तर्गत अपेक्षित व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने तकनीकी टीम के साथ पर्ची काउंटर, डॉक्टर डेस्क, लैब तथा फार्मेसी काउंटरों पर जाकर ऑनलाइन सॉफ्टवेयर आईएचएमस की गतिविधियां देखी। उन्होंने कहा कि दौसा को आईएचएमएस के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लिया गया था। आगामी समय में मरीजों को पर्ची कटाने के लिए लाइन में नहीं लगना पडेगा।

मिशन निदेशक ने IHMS सिस्टम के सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए सघन मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही चिकित्सालय में आने वाले मरीज़ों का पंजीकरण स्कैन एंड शेयर के माध्यम से करने, फार्मेसी तथा लैब को भी आईएचएमएस के तहत ईएचआर से इंट्रीग्रेट करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सालय में कार्यरत स्टाफ को आईएचएमएस सिस्टम के संबंध में आवश्यक ओरिएंटेशन प्रदान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को आभा आईडी जनरेट कराएं।

स्कैन एण्ड शेयर एक क्यू.आर. कोड आधारित OPD पंजीकरण प्रक्रिया है, जिसमें रोगी को अपने फ़ोन में आभा एप्प द्वारा अस्पताल का क्यू.आर. कोड स्कैन करना होता है, ऐसा करने से रोगी को टोकन नंबर आभा एप्प में ही प्राप्त हो जाता है

आभा बनाओ, अपना हेल्थ रिकॉर्ड फ़ोन पर पाओ

रोगी अपने हेल्थ रिकॉर्ड आभा एप्प के जरिये फ़ोन पर ही प्राप्त कर सकता है, एवं आवश्यकता पड़ने पर डॉक्टर को ऑनलाइन शेयर भी किया जा सकता है। इससे अस्पताल से प्राप्त जांच रिपोर्ट, दवाइयों का ब्यौरा सहित पर्ची खोने का डर नही रहेगा, जब चाहे तब आभा एप से आभा आई डी से लिंक हेल्थ रिकॉर्ड चाहे वो किसी भी राज्य के अस्पताल का क्यों ना हो, एप्प के माध्यम से ही हासिल किया जा सकता है

निरीक्षण के दौरान तकनिकी निदेशक-ओपी बंसल, एसीपी-एनएचएम विष्णु कान्त जलेन्द्रा, पीएमओ-डॉ आरके मीणा, डॉ. चेनसिंह, डॉ जमशेर खान, डॉ सुभाष बिलोनिया मौजूद रहे।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                  2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments