जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
देहरादून (संस्कार सृजन) भारतीय दलित साहित्य अकादमी मसूरी द्वारा भारत रत्न बाबा सहाब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 135वीं जयंती पर अम्बेडकर चौक मसूरी में आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा व पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए पर्यावरणविद् डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी व अकादमी अध्यक्ष सुनील सोनकर ने स्मृति चिन्ह, सम्मान पत्र, फूलों के गुलदस्ते व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि वृक्षमित्र डॉ. त्रिलोक चंद्र सोनी पेशे से शिक्षक हैं और अपने शिक्षण कार्य के साथ पर्यावरण संरक्षण, पौधारोपण, पानी के जलस्रोतों को बचाने व जंगलों में आगजनी घटनाओं को रोकने के लिए विगत पैतीस वर्षो से जन-जन को जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं | उन्हें राज्यपाल, उत्तराखंड मुख्य निर्वाचन अधिकारी, मुख्यमंत्री व कई संस्थाओं, संगठनों ने सम्मानित किया है।
सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने डॉ. सोनी द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए बधाई दी | वहीं नगर पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी ने बधाई देते हुए कहा जिस सकलाना क्षेत्र की में बहू हूं वहां डॉ. सोनी द्वारा अपने अध्यापन के साथ बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया जा रहा है। डॉ. सोनी ने मंत्री गणेश जोशी व पालिका अध्यक्ष मीरा सकलानी को एक एक तुलसी का पौधा उपहार में भेंट किया। कार्यक्रम में पद्मश्री माधुरी बर्थवाल,नीमेश डंगवाल, सुनील सोनकर, मीरा डोगरा, जोतसिंह गुनसोला, गौरी थपलियाल, रूपचंद आदि उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.