जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) सेठ आरएल सहरिया राजकीय पीजी महाविद्यालय, कालाडेरा में डाॅ. भीमराव अम्बेडर जयंती के उपलक्ष्य पर उनके व्यक्तित्व और कृतित्वय को याद करते हुए महाविद्यालय परिवार द्वारा श्रद्धासुमन सभा का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य प्रो. प्रेणिता गुप्ता ने डाॅ. भीमराव अम्बेडर के फोटो पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित करते हुए अपने श्रद्वा वचनों में कहा कि डाॅ. भीमराव अम्बेडर भारतीय संविधान के मुख्य वास्तुकार व पहले कानून मंत्री थे, जिन्होंने मानवीय समता आंदोलन को सर्वोच्च स्थान दिया | इस हेतु उन्हे हमेशा याद किया जाता रहेगा।
श्रद्धासुमन सभा में डाॅ. रूबी शर्मा, प्रो. नीता गर्ग, प्रो. अनन्ता माथुर, प्रो. मानप्रकाश मीणा, डाॅ. बी.सी.जाट, डाॅ. फूलचन्द महोलिया, डाॅ. सूर्यप्रकाश शर्मा, डाॅ. के.के.वर्मा, डाॅ. अशोक कुमार मीणा, डाॅ. नीतू यादव, डाॅ. यशवंत सिंह, डाॅ. जसवंत शर्मा, डाॅ. ज्योति अरूण, डाॅ. मंजू वर्मा, डाॅ. सुनिता पालावत, डाॅ. गिरधारी लाल मीणा, डाॅ. अनिल कुमार यादव, डाॅ. मीनाक्षी गुप्ता व डाॅ. सुरेन्द्र कुमार मीणा आदि ने अपने वैचारिक श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए डाॅ. भीमराव अम्बेडर के स्थापित मानकों व स्मृतियों को याद किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालन डाॅ. विजय कुमार चतुर्वेदी ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.