जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) सेवानिवृत्त वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिकों ने अपना 124वां द्विमासिक स्नेह मिलन समारोह एमपीयूएटी गेस्ट हाउस में डॉ. एल एस जैन की अध्यक्षता मे मनाया । डॉ. पुष्पा गुप्ता कि स्तुति " राम का गुणगान करिये" से कार्यक्रम कि शुरआत हुईं |
डॉ. विमल शर्मा ने स्वरचित कविता " जब मैं परिवार मैं प्रेम देखता हूँ, सहित तीन कविताए सुनाई, वंदना गुप्ता ने राम के संघर्ष पर प्रेरणा दायक कविता सुनाई, पूनम भटनागर - याद बहुत आते है दस पैसे में चूरन की दो पुड़ियों वाले दिन, सची रानी भारद्वाज - श्याम की कोई खबरिया आज तक आई नहीं सुनाई। फिल्मी गानों मे डॉ. एन के पंजाबी मुझे प्यार की जिंदगी देने वाले , डॉ. पुष्पा गुप्ता "भीगी भीगी फ़िज़ा " , डॉ.विमल शर्मा ने " कस्मे वादे प्यार वफ़ा " डॉ. ए के गुप्ता " संसार है इक नदिया " सहित 7 फिल्मी गीतों की मनोरंजक सुर लहरी सजी ।
इस दौरान परिवार संग आई चार वर्षीय लितिशा गुप्ता ने चिकनी चेमेली व अन्य गीतों पर बिंदास अंदाज में मनमोहक डांस कर सबका दिल जीत लिया | डॉ. पी सी कंठालिया के चुटकुलो ने सभी को खूब गुदगुदाया |
इस माह जन्मे व विवाह बंधन मे बंधे सदस्यों के स्वास्थ्य व निरोगी जीवन के लिए डॉ. ए एल तापड़िया के वैदिक मंत्रोचार के बीच तिलक व माला से बहुमान किया गया | डॉ. अशोक गुप्ता ने अपने परिवार सदस्यो का परिचय कराया व स्नेहभोज पश्चात आभार डॉ. एस सी भारद्वाज द्वारा ज्ञापित किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.