जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विराज फाउंडेशन के तत्वावधान में सोमवार को वृताधिकारी कार्यालय, गोविंदगढ़ परिसर में पक्षियों के लिए 11 परिंडे लगाए गए। कार्यक्रम का नेतृत्व फाउंडेशन के प्रदेशाध्यक्ष भुवनेश तिवाड़ी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सी ओ राजेश जांगिड़ उपस्थित रहे ।
गर्मी के मौसम को देखते हुए यह पहल पक्षियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर सी.ओ. राजेश जांगिड़ ने फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि "ऐसे छोटे-छोटे प्रयास पर्यावरण संरक्षण और जीवदया की दिशा में बड़ा योगदान देते हैं।" विराज फाउंडेशन लगातार सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है और इस प्रकार की पहल भविष्य में भी जारी रहेगी।
इस दौरान प्रदेश महासचिव बनवारी लाल शर्मा, सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष कैप्टन श्रीराम शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. एम के अग्रवाल, जिला संगठन मंत्री पं. रामस्वरूप शर्मा आदि लोगों उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.