विभिन्न हिंदू संगठनों ने मुख्यमंत्री से की राज्य में गौ तस्करी रोकने की अपील

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

जयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान में गौवंश की तस्करी लगातार जारी है। अब तो खुलेआम पुलिस की मिलीभगत सामने आ चुकी है। इससे बड़ी दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति नहीं हो सकती। लगातार हो रही गौतस्करी से गौभक्तों, राष्ट्र भक्तों और सनातनियों को दुःख और चिंता है। दो दिन पहले ही नागौर से 70 ट्रकों में करीब 400 गौवंश को प्रशासन द्वारा एक्सकोर्ट कर दूसरे राज्यों में ले जाया जा रहा था। प्रदेश में हटवाड़े में लगाकर गोवंश को बेचा जा रहा है।


यह कहना था राष्ट्रीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक का ! वे प्रदेश में गौवंश की तस्करी बढऩे पर हिंदूवादी संगठनों की ओर से चिंता जता रहे थे। इस मौके पर कई संगठनों ने भी तस्करी रोकने की मांग उठाई। 

अनेक संगठनों के पदाधिकारी गुरुवार को पिंकसिटी प्रेस क्लब में एकत्रित हुए और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। इस मौके पर बजरंग दल से सुमित खंडेलवाल, राष्ट्रीय हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक, क्रांतिकारी संत गौ भक्त प्रकाश दास महाराज और को कमांडो फोर्स अध्यक्ष एस एस टाइगर आदि मौजूद रहे।

कौशिक ने आगे कहा कि गौवंश के हटवाड़े पर सरकार की रोक है। किसान का सेवा के लिए गौवंश को खरीदना समझने में आता है, लेकिन ज्यादातर गौवंश को तस्कर ही खरीद रहे हैं। वे गायों को मारकर मांस का निर्यात करने के उद्देश्य से ऐसा करते हैं। यह बहुत ही चिंतनीय विषय है। नागौर में गोवंश के हटवाड़े पर 2015 से प्रतिबंध हैं, लेकिन आज भी गायों की बड़ी संख्या में खरीद-फरोख्त होती है। नागौर मेले से 70 गाडिय़ां निकली थी और करीब 52 गाड़ियों को गौसेवकों ने पीछा कर रोका। गौभक्तों ने प्रशासन और ट्रक के ड्राइवरों से इस बाबत पूछा तो कोई भी जवाब देने की स्थिति में नहीं था कि गौवंश को कहां ले जा रहे हैं। नियमानुसार एक ट्रक में 6 से ज्यादा गोवंश नहीं हो सकता, लेकिन उन ट्रकों में 10 से 12 गोवंश ठूंसकर भरा था। कई गाय मर चुकी थीं व कई अधमरी थीं। 

मुख्यमंत्री कराएं प्रकरण की जांच:-

कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार मुगलकालीन शासन में बहन-बेटियों को  बोली लगाकर बेचा जाता था, आज देश में गोवंश की बोली लगाई जा रही है। हमने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया है। मुख्यमंत्री बड़े संवेदनशील हैं। हम उनसे मांग करते हैं कि इस प्रकरण की निष्पक्ष तहकीकात कराएं। वहीं प्रशासन के जो लोग लिप्त हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। कार्रवाई नहीं होती है तो देश भर के गौ भक्त आंदोलन चलाएंगे।

इस दौरान गायों को राज्य माता का दर्जा देने की मांग भी उठाई गई। क्रांतिकारी संत प्रकाश दास महाराज, हिंदूवादी योद्धा राष्ट्रीय हिंदू महासभा राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कौशिक, छगन सिंह राठौड़, गौ माता टाइगर फोर्स राष्ट्रीय अध्यक्ष एस एस टाइगर, गौ सांसद सुरेंद्र सिंह अचलपुरा व अन्य सनातनी उपस्थित हुए और उन्होंने मांग उठाई। सभी ने एक स्वर में प्रदेश में गौ तस्करी पर हमेशा के लिए रोक लगाने के लिए गाय को महाराष्ट्र की तरह राज्य माता का दर्जा देने की मांग की।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments