जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा जयपुर द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का राज्य स्तरीय पुरस्कार समारोह हरिश्चंद्र लोक प्रशासन संस्थान, जयपुर के बीएस मेहता सभागार में आयोजित किया गया।
एसएस जैन सुबोध गर्ल्स पीजी कॉलेज सांगानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय संस्थागत पुरस्कार के लिए प्राचार्या डॉ. रीटा जैन को सर्वश्रेष्ठ संस्था पुरस्कार , सहायक आचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मंजू आचार्य को सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी पुरस्कार तथा स्वयंसेविका हर्षिता शर्मा (एम कॉम ई ए एफ एम) तथा स्वयं सेविका लक्षिता शर्मा (बीए) सर्वश्रेष्ठ स्वयं सेवक पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
आयुक्तालय, कॉलेज शिक्षा राजस्थान, जयपुर के निर्देशन में आयोजित राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. ओम प्रकाश बैरवा आयुक्त कॉलेज शिक्षा ,क्षेत्रीय निदेशक एस. पी.भटनागर ,राज्य समन्वयक/राज्य संपर्क अधिकारी डॉ. कृष्ण कुमार कुमावत ,प्राचार्य डॉ. स्निग्धा शर्मा जिला समन्वयक डॉ. गोविंद शरण शर्मा उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.