जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्याओं के खिलाफ रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा राज्यभर में 26 स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजिन किया जिसमे रक्तकोष फाउंडेशन के कई रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया।
पहलगाम के शहीदों को रक्तदान के रूप में सच्ची श्रद्धांजलि देने का यह एक प्रयास है, जिसके अंतर्गत राज्यभर में युवा रक्तदान करके देशभक्ति का परिचय दे रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि देशभर में ज़रूरतमंदों को सुगमतापूर्वक रक्त मुहैया करवाने हेतु डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने 2018 में रक्तकोष फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस अभियान के अंतर्गत विगत 7 वर्षों में 2000 रक्तदान शिविरों के साथ 1 लाख 50 हज़ार यूनिट रक्तदान करवाया जा चुका है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में जेहादियों द्वारा 26 आम पर्यटकों की नृशंस हत्या से आक्रोशित रक्तकोष फाउंडेशन सदस्यों द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारिणी रक्तकोष फाउंडेशन के आवाहन पर रविवार, 27 अप्रेल,2025 को एक साथ 26 प्रमुख ब्लड बैंकों में एक साथ रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
जिला अध्यक्ष रोहित शर्मा ने बताया कि रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर जिला कार्यकारिणी द्वारा इस आयोजन के अंतर्गत ब्लड बैंक जयपुरिया हॉस्पिटल, जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 26 रक्तवीरों ने दिवंगत आत्माओं के प्रति अपने रक्तदान से श्रद्धांजलि अर्पित की । रक्तकोष फाउंडेशन संस्थापक एवं संरक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने भी रक्तदान किया। रक्तकोष फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर के दौरान सामूहिक श्रद्धाजंलि स्वरूप दिवंगत आत्माओं के प्रति शांति प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर रक्तकोष फाउंडेशन जयपुर सचिव सरदारमल बराला, कैलाश चंद शर्मा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजाराम बसेडिया, हिमाक्षी शर्मा, योगीदरसेन और अन्य साथी रक्तवीरों के लिए उपस्थित रहे ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.