छात्राओं को दिया रोड सेफ्टी एवं बेसिक लाइफ सपोर्ट तकनीक का प्रशिक्षण

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के मोरीजा रोड स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय में 30 अप्रैल 2025 को सत्यम कार्यक्रम के अंतर्गत सड़क पर  सुरक्षा प्रावधानों एवं आपातकालीन स्थिति में जीवन रक्षा हेतु काम आने वाली तकनीकों का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य महाविद्यालय की छात्राओं को जीवन रक्षक कौशलों में प्रशिक्षित करना तथा विभिन्न आपातकालीन स्थितियों में होने वाली मृत्यु दर को कम करना था।

कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. राजेंद्र कुमार ने की, जिन्होंने छात्राओं को ब्रेन स्ट्रोक, हार्ट स्ट्रोक एवं रोड एक्सीडेंट से होने वाले मृत्यु के आंकड़ों को बताते हुए इन परिस्थितियों में आपातकालीन सुरक्षा व प्राथमिक चिकित्सा के महत्व को समझाया। 

कार्यक्रम की नोडल अधिकारी प्रो. मीनाक्षी जैन ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा हेतु ट्रैफिक लाइट्स को फॉलो करने, गति पर नियंत्रण रखने तथा सड़क पर पैदल चलने एवं वाहन चलाते समय रखने वाली विभिन्न सावधानियों के बारे में बताया और उन्हें इस बारे में अपने परिवारजनों, मित्रों एवं रिश्तेदारों को भी जागरूक करने का आह्वान किया । 

इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रो. उषा परनामी तथा प्रो. हंसा लुनायच ने विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियों में स्वयं एवं पीड़ित व्यक्ति की सुरक्षा करने की जानकारी दी तथा अत्यधिक रक्तस्राव की स्थिति में प्रेशर बैंडेज बांधने प्रशिक्षण भी दिया । प्रो. कविता गौतम ने अन्य दुर्घटनाओं जैसे जलना, काटना, नकसीर आना, आदि स्थितियों में दिए जाने वाले प्राथमिक उपचार की जानकारी दी । 

महाविद्यालय के पूर्व प्रशिक्षित प्राध्यापकों ने छात्राओं को सीपीआर की ट्रेनिंग दी, ताकि घायल व्यक्ति को सही तकनीक से प्राथमिक चिकित्सा दी जा सके एवं अस्पताल पहुंचने तक उसकी जीवन रक्षा की जा सके। छात्राओं ने प्रशिक्षण गतिविधियों को अत्यंत संजीदगी के साथ सीखा। महाविद्यालय के अनेक संकाय सदस्यों एवं कंप्यूटर सहायक शिव सैनी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q

हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments