जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर में 'तरंग' वार्षिकोत्सव एवं विदाई समारोह का भव्य आयोजन हुआ |
एपीजे अब्दुल कलाम राजकीय कन्या महाविद्यालय, गंगापोल, जयपुर में शैक्षणिक सत्र 2024-25 के अंतर्गत 'तरंग – परिवर्तन की लहर' शीर्षक से वार्षिकोत्सव एवं बीए अंतिम वर्ष की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं ने विविध क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर संस्थान का गौरव बढ़ाया।
विदाई समारोह के अंतर्गत बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में फैशन शो, कैटवॉक, गायन, नृत्य, और मिमिक्री जैसी प्रस्तुतियों ने समां बाँध दिया। छात्राओं ने मंच पर अपने बहुमुखी कौशल से सभी का दिल जीत लिया।
'तरंग' वार्षिकोत्सव में वर्ष भर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं - खेल सप्ताह, सांस्कृतिक सप्ताह, संविधान दिवस, विवेकानंद जयंती, महाराणा प्रताप जयंती, हिंदी दिवस एवं अन्य गतिविधियों के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। प्रमुख प्रतियोगिताओं में रेस, क्रिकेट, बैडमिंटन, खो-खो, सतोलिया, चेस, निबंध लेखन, भाषण, पोस्टर एवं चार्ट निर्माण, क्विज, वाद-विवाद, नृत्य, गायन एवं मॉडल प्रतियोगिता शामिल रहीं।
इस अवसर पर विजयी छात्राओं में प्रमुख रूप से रेेशम बानो, मुस्कान, आफरीन, शाहरीन, अल्मास चौधरी, इलिमा, नाजिया परवीन, मिस्बाह, स्वालेहा परवीन, प्रीति खुदानिया, आरती महावर, लैबा नूर, अफीफा, तसनीम, नेहा परवीन, आक्सा खान, अमरीन, बुशरा अली आदि छात्राओं के नाम उल्लेखनीय रहे, जिन्होंने विभिन्न कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
प्राचार्य प्रो. हेमन्त पारीक ने अपने उद्बोधन में छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उनके सर्वांगीण विकास के प्रति महाविद्यालय की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने छात्राओं से जीवन में एपीजे अब्दुल कलाम साहब से प्रेरणा लेकर सकारात्मक सोच के साथ निरंतर प्रगति करते रहने का आह्वान किया।
कार्यक्रम का संचालन डॉ राजकुमार बैरवा ने किया। महाविद्यालय के संकाय सदस्य चेतना सहल प्रो अनुपमा जौहरी, अनीता कटारा, डॉ दिलीप पंवार, डॉ बचन सिंह सहित सभी कर्मचारी एवं छात्राओं ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराकर आयोजन को अत्यंत सफल एवं स्मरणीय बनाया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.