जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
भागलपुर (संस्कार सृजन) टीएमबीयू के गांधी विचार विभाग में चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य पत्र ईसी टू के अंतर्गत ‘खादी ग्रामोद्योग की संस्थाओं का मूल्यांकन’ विषय पर दो दिवसीय ग्राम सर्वेक्षण एवं संपर्क शिविर का आयोजन किया गया |
शुक्रवार को शिविर के दूसरे दिन सभी छात्र-छात्राएं सुबह नौ बजे विभाग में उपस्थित हुए | शिविर की शुरुआत सर्वधर्म प्रार्थना और अभियान गीत के साथ हुई | प्रथम सत्र में शिविर प्रभारी प्रो गौतम कुमार ने सर्वेक्षण के लिए तैयार की गई साक्षात्कार अनुसूची पर विस्तार से जानकारी दी | साथ ही विभाग के शिक्षक डॉ. देशराज वर्मा और डॉ.सीमा कुमारी ने सर्वेक्षण के दौरान ग्रामीणों से संपर्क करने की प्रक्रिया, सावधानियों और अनुशासन की जानकारी दी |
द्वितीय सत्र में विभागाध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह और वरिष्ठ शिक्षक डॉ. उमेश प्रसाद नीरज ने छात्रों को खादी ग्रामोद्योग की संस्थाओं का क्षेत्रवार आवंटन किया | साथ ही संबंधित स्थानीय प्रतिनिधियों की सूची भी छात्रों को सौंपी गयी | शिक्षकों ने बताया कि 19 और 20 अप्रैल को छात्र निर्धारित क्षेत्रों में जाकर संस्थाओं के पदाधिकारियों से मिलेंगे और खादी ग्रामोद्योग से जुड़ी जानकारियां जुटाएंगे | छात्रों के साथ शिक्षकों को भी निर्देशन की जिम्मेदारी दी गई है | दोपहर तीन बजे गांधी प्रतिमा के समक्ष अभियान गीत के साथ सभी छात्र-छात्राओं को क्षेत्र भ्रमण के लिए रवाना किया गया | इस दौरान विभागाध्यक्ष सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.