जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-JIFF 2026 अब होगा दिल्ली में आयोजित

जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी 

जयपुर (संस्कार सृजन) विश्व प्रसिद्ध जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का अगला संस्करण इस बार नई दिल्ली में आयोजित होगा। यह महोत्सव 13 से 15 फरवरी 2026 तक भारत मंडपम, नई दिल्ली में होने जा रहा है। फेस्टिवल आयोजकों ने बुधवार को चयनित फ़िल्मों की पहली सूची जारी की है।

फेस्टिवल के प्रवक्ता राजेन्द्र बोरा ने बताया कि प्रतियोगिता श्रेणियों में इस वर्ष 37 देशों की कुल 221 फ़िल्मों का चयन किया गया है। इन फ़िल्मों का चयन 78 देशों से प्राप्त 1785 प्रविष्टियों में से किया गया है।

श्रेणियों के अनुसार चयनित फ़िल्मों में फीचर फिक्शन-38, डॉक्यूमेंट्री फीचर-9, एनीमेशन फीचर-4, शॉर्ट फिक्शन-121, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट-27, एनीमेशन शॉर्ट-15, वेब सीरीज़-2, मोबाइल फ़िल्मों-4, ऐड फ़िल्म-1 और छात्रों की फिल्में-23 शामिल हैं। इनमें भारत से 122 फ़िल्में और विदेशों से 99 फ़िल्में शामिल हैं।

फेस्टिवल के संस्थापक निदेशक हनु रोज़ ने बताया कि इनका चयन बेहद सख़्त मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद किया गया है। चयन समित में 21 देशों के 38 फिल्मकार शामिल हैं। फेस्टिवल की दूसरी सूची 5 दिसम्बर 2025 को जारी की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष चयनित फ़िल्मों में भारत, कनाडा, लाइबेरिया, पाकिस्तान, कोरिया, रूस, मेक्सिको, संयुक्त अरब अमीरात, फिनलैंड, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका, इज़राइल, पुर्तगाल, ईरान, पोलैंड, फ्रांस, डेनमार्क, इटली, बुल्गारिया, ब्राज़ील, नॉर्वे, कोलंबिया, अर्जेंटीना, आयरलैंड, तुर्की, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, स्पेन, रोमानिया, ऑस्ट्रिया, सर्बिया, जापान, नीदरलैंड, जर्मनी, फिलीपींस, लेबनान और क़तर जैसे देशों की फ़िल्में शामिल हैं।

फीचर फिक्शन श्रेणी में चयनित प्रमुख फ़िल्मों में शामिल हैं :-

Chewing Gum’ (अभय शर्मा, भारत), ‘Rattlesnake Point’ (अल्बर्टो डियामांटे, कनाडा), ‘No, Not Me!’ (लाइबेरिया), ‘Jameela’ (पाकिस्तान), ‘Behind Our House Is a Garden’ (रूस), ‘Three’ (यूएई), ‘After Us, The Flood’ (फिनलैंड), ‘Pratishtha’ (भारत), ‘Raktbeez’ (भारत), ‘Dream of Liberation’ (ईरान) आदि।

फेस्टिवल का उद्देश्य है - भारतीय सिनेमा की महिमा को विश्व पटल पर स्थापित करना, वैश्विक संवाद को प्रोत्साहित करना और नई प्रतिभाओं को अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करना  है।

हनु रोज़ ने बताया कि इस बार “JIFF – NDFF GLOBAL CINE CONFLUENCE, Delhi Film Convention & Summit 2026” के तहत आयोजित यह संस्करण भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान और सांस्कृतिक धरोहर का भव्य उत्सव होगा।

हनु रोज़ ने बताया कि जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) का यह संस्करण इस बार नई दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है ताकि “JIFF – NDFF GLOBAL CINE CONFLUENCE, Delhi Film Convention & Summit 2026” के उद्देश्य को सशक्त बनाया जा सके। यह आयोजन भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाने, अंतरराष्ट्रीय फिल्म समुदाय को एक साझा मंच पर जोड़ने और भारत को विश्व सिनेमा केंद्र (Global Hub of Cinema) के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली में आयोजन करने का उद्देश्य यह भी है कि भारत की राजधानी में विश्वभर के फिल्मकारों, निर्माताओं, वितरकों, कलाकारों और नीति निर्माताओं को एक साथ जोड़कर सिनेमा, संस्कृति और रचनात्मक सहयोग के नए आयाम खोले जा सकें।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512,9587061004.

सब्सक्रिप्शन बेचें

बहुत जरूरी सूचना :- 

1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


1. हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | 

2. पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

3. जीवन में आप इस धरती पर अपने नाम का एक पेड़ जरूर लगाएँ |

4. बेजुबानों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था जरूर करें !

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

सब्सक्रिप्शन बेचें

ज़्यादा जानें
धर्म चर्चा
टेक्नोलॉजी अपडेट
वेब सीरीज़ सब्सक्रिप्शन
स्वास्थ्य टिप्स
टेक्नोलॉजी गैजेट्स
मौसम अपडेट
क्रिकेट उपकरण
समाचार सदस्यता
विज्ञापन सेवाएँ
हास्य पुस्तक

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments