जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) स्वस्थान श्री रामानन्द सम्प्रदाय सिद्धपीठ श्री नृसिंहद्वारा मीठाराम जी का मंदिर रावजी का हट्टा पर रामनवमी उत्सव हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया |
पंडित नरोत्तम गौड़ ने बताया कि ठाकुर जी की षोडशोपचार पूजा कर नवीन वस्त्र एवं श्रृंगार धराया गये व झूले की सेवा की गई। भव्य आतिशबाजी, सुंदर विद्युत सज्जा, रंग बिरंगी पुष्पसज्जा की गई।
जोधा किन्नर व नंदिनी किन्रर द्वारा नृत्य एवं बधाई भजन प्रस्तुत किये गये। महंत हर्षितादास द्वारा महाआरती की गई व महंत मेवाड़ महामंडलेश्वर रामचंद्रदास खाकी द्वारा आशीर्वाद व विश्वकल्याण की कामना के साथ पंजीरी प्रसाद वितरण किया गया |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.