जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) युवाओं के बीच भारतीय शास्त्रीय संगीत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए इंटरनेशनल डांस डे पर स्पिक मैके की ओर से जयपुर में तीन दिवसीय सत्रिया नृत्य का सर्किट आयोजित किया गया। इंटरनेशनल डांस डे पर चलाएं तीन दिवसीय सत्रिया नृत्य का सर्किट सुप्रसिद्ध सत्रिया नृत्यांगना डॉ. अनवेशा महंता द्वारा पूर्ण किया गया।
स्पिक मैके जयपुर चैप्टर की को-ऑर्डिनेटर डॉ. मृणाली कांकर ने बताया कि शास्त्रीय नृत्य, कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए डॉ. अनवेशा महंता ने सर्किट में सत्रिया की मनमोहक प्रस्तुति पहले दिन सवाई भवानी सिंह स्कूल एवं आर्य कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, दूसरे दिन महावीर पब्लिक स्कूल एवं कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय और सर्किट के अंतिम व तीसरे दिन स्वामी केशवानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (SKIT) में प्रस्तुती दी।
उन्होंने कार्यक्रम की शुरुआत सत्रिय नृत्य की उत्पत्ति एवं इतिहास बता कर किया। डॉ. अनवेशा महंता ने छात्र छात्राओं को सत्रिया की विभिन्न बारीकियों के बारे में समझाते हुए नृत्य प्रस्तुति दी। राम नाम के स्मरण से अर्चना करते नृत्य की शुरुआत की। उन्होंने "शुद्ध नृत्य" के महत्व के बारे में बताया जो किसी भी नृत्य शैली के लिए अत्यंत जरूरी है। उन्होंने सत्रिय नृत्य की बारीकियाँ, हस्त संचालन एवं पद संचालन का महत्व व अर्थ बताते हुए नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने बहुत प्रस्तुतियाँ दी जिसमें उनके मनमोहक नृत्य में कहीं भगवान विष्णु के 10 अवतारों का वर्णन किया और कृष्ण लीला जहां उन्होंने कृष्ण के बाल रूप की विभिन्न कहानियों को नृत्य के माध्यम से दर्शकों को दिखाया। उन्होंने "गोविंद दूध पियो" की बोल पर माता के साथ की गई उनकी लीला नृत्य के द्वारा दिखाकर कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। उन्होंने कहीं लक्ष्मी के आठ अवतारों का वर्णन किया। अपने नृत्य के द्वारा उन्होंने सभी जगह अलग-अलग प्रकार की कहानियां दिखाई।
इसी कड़ी में पूतना मोक्ष का संपूर्ण वर्णन उन्होंने अपने नृत्य के द्वारा किया। अंत में उन्होंने भगवान की गुणमाला के जाप पर नृत्य करते हुए कार्यक्रम का समापन किया। इस प्रस्तुति में उनकी खोल पर हरिप्रसाद सांखियां, गायन में गौतम बयन एवं बांसुरी पर प्रसन्न बरुह ने संगत दी। उनके द्वारा अति भावात्मक प्रस्तुति को देखकर सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। अनवेशा महंता ने छात्र-छात्राओं को बताया कि सत्रिया नृत्य की पूरी प्रस्तुति में उन्होंने संपूर्ण प्रकृति को दर्शाया है। उन्होंने इस नृत्य शैली के बारे में बताते हुए नृत्य की मनमोहक भावभंगिमाओं और मुद्राओं से भी उपस्थित सभी दर्शकों को अवगत कराया और विभिन्न मनमोहक मुद्राओं द्वारा अमूर्त को मूर्त कर दिया। खोल की ताल, बांसुरी की धुन एवं मनमोहक गायन ने उपस्थित दर्शकों को अभिभूत कर दिया। सांस्कृतिक शैली को बहुत ही बारीकी के साथ 'बॉडी लैंग्वेज' का तालमेल अपने आप में अनुपम था। नृत्य प्रस्तुति के बाद उन्होंने छात्र छात्राओं के भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला संस्कृति से जुड़े प्रश्नों के भी उत्तर दिए।
डॉ. मृणाली कांकर ने बताया कि स्पिक मैके को बढ़ावा देने एवं भारतीय संस्कृति से रूबरू करवाने के लिए आयोजित कार्यक्रम कुशल समन्वय स्वयं उनके साथ मिलकर अजीत पंडित एवं हिमानी खींची ने किया। सभी कार्यक्रम स्थलों पर स्पिक मैके की तरफ से अजीत पंडित, मीनल अग्रवाल एवं उनके साथ आए अनेक स्पिक मैके वॉलिंटियर्स उपस्थित रहे और उन्होंने स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं को देश की संस्कृति एवं विरासत की जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया कि वे इस प्रकार के कार्यक्रमों में अधिक से अधिक सहभागिता करें।
स्पिक मैके की नॉर्थ राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर डॉ. रचना असोपा एवं सचिव मनीष जैन ने इंटरनेशनल डांस डे के उपलक्ष में इस सर्किट का आयोजन कर सभी तक भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला संस्कृति एवं नृत्य शैली को पहुचाने की कोशिश की है। इस कार्यक्रम का आयोजन तिजारा, अलवर एवं जयपुर के विभिन्न स्कूलों व कॉलेज में हुआ |
सर्किट के तीनों दिन कार्यक्रम स्थलों के डायरेक्टर, मालिक एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने उपस्थित होकर नृत्य की मंत्रमुग्ध प्रस्तुति का आनंद लिया। सवाई भवानी सिंह स्कूल के प्राचार्य वैदेही सिंह, आर्य कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग के डॉ. राहुल श्रीवास्तव, महावीर पब्लिक स्कूल की प्राचार्य सीमा जैन, कानोड़िया पीजी महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. सीमा अग्रवाल एवं एसके आईटी कॉलेज में डॉ. रोहित मुखर्जी ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया। सभी स्थानों पर करीब 300-400 विद्यार्थी और शिक्षक- शिक्षिकाएं इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जयपुर में इस प्रकार के सर्किट आगे भी आयोजित किए जाएंगे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.