जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर के राधा बाग कॉलोनी में स्थित गायत्री प्रज्ञापीठ संस्थान चौमूं में चैत्र नवरात्रि अनुष्ठान के लिए साधकगणों द्वारा लगातार जप एवं यज्ञ किए जा रहे है। लघु अनुष्ठान की पूर्णाहुति कल सुबह 7:30 बजे से 9:30 बजे तक नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ संपन्न की जाएगी।
गायत्री परिवार ट्रस्ट सचिव राजकुमार शर्मा ने बताया कि इस महायज्ञ में सभी साधक गणों के द्वारा दशांश आहुतियां समर्पित की जाएगी और जो भी परिजन इस महायज्ञ की पूर्णाहुति में सम्मिलित होना चाहते है वे अपने साथ नारियल का गोला अवश्य लेकर आए । जिसकी पूर्णाहुति आपके माध्यम से ही की जाएगी। साथ ही बताया कि आप सभी धर्मप्रेमी परिवार सहित पधारकर पुण्य लाभ अवश्य लेवें।
वहीं ट्रस्ट उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह बीजावत ने बताया कि सभी अपनी भारतीय वेशभूषा धोती में यथा संभव आने का प्रयास करें। इस दौरान रामधन टाक, गजेंद्र सिंह बीजावत, जगदीश प्रसाद शर्मा, दिनेश खेमावाला,मदनलाल विजय, कालूराम कटारिया,महेंद्र विजय, बाबूलाल जांगिड़, रामबाबू सैन,पवन कुमार माहेश्वरी, अमित अग्रवाल,मनोहर गुप्ता,सालिगराम अग्रवाल, मुरारीलाल अग्रवाल, रमाकांत मोदी ,धर्मेंद्र शर्मा, श्रीराम बटवाल,मालचंद बुनकर एवं परिव्राजक दयाराम राजपाल आदि परिजन उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.