जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
पलसाना (संस्कार सृजन) निकटवर्ती ग्राम शाहपुरा के शिव मंदिर के सामने स्थित शर्मा सदन में संगीतमय रामायण पाठ शुरू हुए । पंडित विष्णु शास्त्री जहाज के सानिध्य में पांच विद्वान पंडितों के द्वारा आवाहित देवताओं की पूजा अर्चना के बाद संगीतमय रामायण पाठ शुरू हुए ।
अशोक शर्मा ने धर्मपत्नी संतोष के साथ बालाजी का दरबार सजा कर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना संपादित करवाई । पंडित विष्णु शास्त्री ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन से जुड़े हुए प्रसंग सुनाते हुए कलयुग में घर-घर पूजे जाने वाले बालाजी की महिमा का बड़े शानदार ढंग से गुणगान किया। इस दौरान आर्गन व ढोलक के साथ संगत करते हुए भजनों की शानदार प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी और वातावरण को भक्तिमय ही नहीं बनाया बल्कि आनंद को दिवगुणित कर दिया ।
इस मौके पर रामपाल शर्मा, पं.शंकर लाल मुदगल ,अशोक शर्मा, पवन कुमार शर्मा, मनोज शर्मा, आशीष,सरोज देवी, संतोषदेवी, कविता, संतोष,ममता, स्वाती , प्रिया, गरिमा, महिमा, निकिता, प्रतीक्षा, राघव,उत्तम, रुद्राक्ष, पीयूष गोपाल कुमावत आदि मौजूद थे। आज पांच विद्वान पंडितों के द्वारा यज्ञ हवन पूर्णाहुति एवं प्रसाद वितरण के साथ दो दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत रूप से समापन हुआ ।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.