जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) माली समाज विकास समिति तहसील चौमूं के तत्वावधान में कल रविवार 06 अप्रैल 2025 को रामनवमी के अबूझ सावे पर 18 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 16 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा।
माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी पाच्यां ने बताया कि कल सुबह 8:15 बजे थाना मोड माहेश्वरी पेट्रोल पंप के पीछे आदर्श विद्या मंदिर स्कूल से 16 जोड़ों की सामूहिक बारात रवाना होकर थाना मोड चौराहे, बस स्टैंड होते हुए माली समाज सभा भवन में पहुंचेगी। जहां पर तोरण कार्यक्रम,वर-वधु वरमाला कार्यक्रम,पाणिग्रहण संस्कार, भामाशाहों का सम्मान और विदाई समारोह के साथ सामूहिक विवाह संपन्न होगा।
अध्यक्ष ने सभी समाजबंधुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर वर वधू को आशीर्वाद प्रदान करने और कार्यक्रम का साक्षी बनने की अपील की है |
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.