जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) ईलाका थाना चौमू में गुम हुये मोबाईल फोनो को तलाश करने के लिये मन थानाधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा पुलिस निरीक्षक द्वारा थाना हाजा के साइबर एक्सपर्ट संजय कुमार कानि. 12063 की मदद से ईलाका थाना चौमू में गुम/चोरी हुये मोबाईल फोनो को ट्रेस करने के लिये भारत सरकार द्वारा चलाई गई विशेष साइट CEIR पोर्टल पर डाटा अपलोड करने के संबंध में मोबाईल धारको को विशेष दिशानिर्देश दिये गये, तथा थाना हाजा पर भी CEIR पोर्टल पर डाटा अपलोड किये गये।
उक्त पोर्टल पर मोबाईल एक्टीव होने की सूचना प्राप्त होने पर मोबाईल फोनो को ट्रेस किया गया तो उक्त मोबाईल फोन भारत के भिन्न-भिन्न राज्यों में ट्रेसआउट हुये, जिनके संबंध मे डाटा डवलप कर गुम हुये कुल 22 मोबाईल फोनो को ट्रेस करने में सफलता प्राप्त की तथा उक्त मोबाईल फोनो मे कुछ मोबाईल फोनो को उनके धारको को सुपुर्द किया जा चुका है तथा शेष मोबाईल फोनो को जल्द ही उनके मोबाईल धारको को सुपुर्द कर दिया जावेगा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.