जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
उदयपुर (संस्कार सृजन) राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड उदयपुर जिले के अधिनस्थ स्थानीय संघ बड़गांव की पंजीकृत इकाई 53वां उदय ओपन रोवर क्रू भुवाणा ने आज भुवाणा चौराहे के पास मोबाइल मास्टर दुकान के सामने भीषण गर्मी में चलते राहगीरों को गर्मी तथा लू से राहत दिलाने के उद्देश्य को लेकर ठंडे पानी की प्याऊ लगाकर आम जनता के लिए पुनीत कार्य का शुभारंभ किया।
रोवर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत ने जानकारी देते हुए बताया कि ठंडे पानी की प्याऊ का उद्घाटन भारत स्काउट व गाइड के सी.ओ.स्काउट सुरेंद्र कुमार पाण्डेके मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर उदय ओपन रोवर क्रू के कार्यकारिणी पदाधिकारी व सदस्य तथा रोवर्स आदि मोहन लाल डांगी सरपंच भुवाणा सरपंच,दीप लाल मेनारिया, भामाशाह प्रेम शंकर डांगी,सुरेश डांगी, नारायण डांगी, नीरज , किशोर , राहुल मेनारिया, प्रकाश प्रजापत, देवी लाल गमेती ने उपस्थित रहकर आवश्यक सहयोग प्रदान किया। जिसमें श्रीनाथ वाटर सप्लाई का पूरा सहयोग रहेगा
सुरेश प्रजापत ने यह भी बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राह पर राहगीरों, तथा वाहन चालकों, फैक्ट्री आदि में काम कर रहे श्रमिको के लिए भीषण गर्मी में ठंडे पानी की व्यवस्था के लिए पानी के श्रीनाथ मिनरल के सहयोग से भुवाणा स्थित चौराहे के पास मोबाइल मास्टर दुकान के सामने लगाए गए हैं | प्याऊ संचालन व्यवस्था में पानी,बर्फ, कैंपर और मानवीय सेवाएं रोवर क्रू के पदाधिकारी सदस्यों तथा रोवर्स द्वारा दी जा रही है।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए सुरेंद्र कुमार पाण्डे सी ओ स्काउट ने कहा कि भारत स्काउट गाइड की यह प्राचीन परंपरा रही है कि शुरू से ही ग्रीष्मावकाश के खाली समय में स्काउटिंग गाइडिंग के कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मी की छुट्टियों में आमजन को तपती धूप से बचाने के लिए ठंडे पानी की प्याऊ तथा मूक पशु पक्षियों के लिए चुग्गा पात्र और परिंडा अभियान तथा ग्रीष्मकालीन राजधानी समय में कौशल विकास के कार्यक्रमों के लिए अभिरुचि शिविरों का संचालन किया जाता आ रहा है। इसी श्रृंखला में आज उदय ओपन रोवर क्रू के रोवर लीडर लीडर सुरेश कुमार प्रजापत की पहल पर इस ठंडा पानी की प्याऊ लगवाने का पुनीत कार्य किया है जिसे पूरे ग्रीष्मकाल में रोवर्स द्वारा की जायेगी।
पाण्डे ने इस अवसर पर आमजन से भी अपील करते हुए कहा कि इस ठंडे पानी की प्याऊ का सफल संचालन भामाशाहों के आवश्यक सहयोग से किया जाना संभव होगा। पाण्डे ने इस अवसर पर आमद से आह्वान करते हुए कहा कि प्याऊ के सफल संचालन के लिए आम जनता भी ठंडे पानी,कैंपर, बर्फ,जग, ग्लास,लोटा आदि का आवश्यक सहयोग प्रदान कर सकते हैं तथा गर्मी की छुट्टियों में आने वाले विभिन्न उत्सव, दिवस तथा धार्मिक पर्वों तथा अपने जन्मदिन के अवसर पर ठंडे शरबत, नींबू शिकंजी, गन्ने का रस आदि की भी व्यवस्था जन सेवक से की जा सकती है इसके लिए पहले से सुरेश कुमार प्रजापत रोवर लीडर से संपर्क करना होगा। पाण्डे ने प्याऊ की संचालन व्यवस्थाओं में लगे हुए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करते हुए बधाई दी।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.