जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) श्री राधा गोविंद राजकीय महाविद्यालय कंवरनगर, ब्रह्मपुरी जयपुर में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, राजस्थान, उच्च शिक्षा के तत्वावधान में नव संवत्सर समारोह एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय क्षेत्र के प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी की।
इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुमन भाटिया ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया व नव संवत्सर की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उपस्थित विद्यार्थियों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए महाविद्यालय, घर तथा आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ व हरा भरा रखने हेतु प्रेरित किया।
महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य विनोद मुद्गल जी ने भारतीय संस्कृति में नव संवत्सर के महत्व को समझाते हुए उपस्थित विद्यार्थियों व नागरिकों से समाज के प्रति अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन करते हुए अपने क्षेत्र में पर्यावरण को स्वच्छ एवं स्वस्थ रखने का आह्वान किया। कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय प्रतिष्ठित व गणमान्य नागरिकों ने महाविद्यालय परिसर व आस-पास के क्षेत्र में श्रमदान कर इस क्षेत्र को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित किया।
अन्त में वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो. नीलम शर्मा ने आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में प्रो. स्नेह शर्मा, डॉ. कविता साहनी, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. अजय कुमार जाखड़, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. विवेक कुमार चूलेट, रोवर प्रभारी डॉ. महेश कुमार निठारवाल, रेंजर अधिकारी सुबिता चौधरी तथा महाविद्यालय के एन.एस.एस. स्वयंसेवक, रेंजर्स, रोवर्स तथा अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.