लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले तीन बदमाशों सहित एक बाल अपचारी को चौमूं पुलिस ने किया डिटेन

जीवन अनमोल है इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !

सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !

संस्कार सृजन राम गोपाल सैनी

चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) पुलिस थाना चौमूं जिला जयपुर पश्चिम ने बडी कार्यवाही को अंजाम दिया है | लूट की वारदात को अन्जाम देने वाले तीन बदमाशों सहित एक बाल अपचारी को डिटेन किया है |


पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम अमित कुमार आई.पी.एस. ने बताया कि 30.03.2025 को परिवादी बन्टी रैगर पुत्र रामरतन रैगर जाति रैगर उम्र 24 साल निवासी बुनकरों का मौहल्ला रामपुरा डाबडी ने उपस्थित होकर एक तहरीरी रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मैं डाबडी रामपुरा तहसील आमेर जिला जयपुर का रहने वाला हूं, कल दिनांक 29.03.2025 को समय दोपहर करीब 12.00 बजे राकेश पाराशर नाम के व्यक्ति का मेरे पास फोन आया और मुझसे कहा की मैं खजूरिया बालाजी मन्दिर आ रहा हूं तू भी वहा आ जा। उक्त व्यक्ति से मेरी इन्स्टाग्राम पर दोस्ती हुई थी। इसलिये मैं उसके बताए अनुसार समय दोपहर करीब 2.00 बजे मेरी मोटर साईकिल से खजूरिया बालाजी मन्दिर पहुंचा। वहां पर मुझे उक्त व्यक्ति राकेश पाराशर मिला। 

फिर वहां से राकेश पाराशर मुझे थोडी दूर लेकर गया। वहां पर राकेश पाराशर ने अपने तीन दोस्तो को फोन करके बुला लिया। जिनको में नहीं जानता हूं उक्त तीनो व्यक्तियो ने मुझे राकेश पाराशर के बारे में पूछा तो मैंने बोला की हां में राकेश पाराशर को जानता हूं तब उक्त तीनो व्यक्तियो ने मेरे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और मुझसे बोले की तेरे फोन पे में कितना बेलेन्स है तब मेने कहां की 1000-2000 रूपये है तब उन्होने मुझे डरा धमकार मेरे फोन पे से अपने फोन पे पर 1611 रूपये ट्रान्सफर कर लिए | वे लोग मेरी चांदी की चेन व मेरी मोटर साईकिल को अपने साथ ले गए व मेरा मोबाईल भी अपने साथ ले गए। इस रिपोर्ट पर थाना चौमू पर दर्ज कर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।

घटना की गंभीरता को देखते हुये मुल्जिमानों की धरपकड हेतु अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अशोक सिंघल,सहायक पुलिस आयुक्त चौमूं अशोक चौहान को विशेष दिशानिर्देश दिये गये, जिनके निर्देशन में थानाधिकारी चौमूं प्रदीप कुमार सर्मा पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व मे क्रोशता स.उ.नि., बलबीर सिंह हैड कानि., पोलूराम कानि. व रामायतार कानि. की एक विशेष टीम गठित कर टीम को अविलम्ब मुल्जिमानो की धरपकड करने हेतु विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल व उसके आस पास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये। घटना में शामिल होने वाले सभी आरोपीयान की तस्दीक सकूनत की गई। बाद अथक प्रयास के आज दिनांक 08-04-2025 को मुल्जिमान नरेश सैन, विकास कुमार व मोहन लोदी सहित एक बाल अपचारी को डिटेन कर बाद अनुसंधान मुल्जिमो को धारा 115 (2), 126(2), 309(6). 3(5) बी.एन.एस. 2023 ने गिरफ्तार किया गया। मुल्जिमानो से गहनता से अनुसंधान जारी है।

गिरफ्तार हुदा मुल्जिमान का विवरण:-

1. नरेख सैन पुत्र शंकर लाल सैनी जाति नाई उम्र 23 साल निवासी गांव नोटाना तहसील लाडपुरा पुलिस थाना गोरखेडा जिला कोटा।

2. विकास कुमार पुत्र रामबाबू जाति परिहार उम्र 19 साल निवासी गांव सुराडा तहसील कबरई पुलिस थाना महोबा जिला महोबा उत्तर प्रदेश।

3. मोहन लोदी पुत्र आपरवल मोदी जाति लोदी उम्र 21 साल निवासी गांव बाकराई तहसील बंडा पुलिस थाना विनेका जिला सागर मध्य प्रदेश।

बरामदगीः- लुटी गई मोटरसाईकिल, चांदी की चैन व मोबाईल फोन को मुल्जिमो के कब्जे से बरामद किया जा चुका है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे धोलूराम कानि. की विशेष भूमिका रही है।

किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.

बहुत जरूरी सूचना :- 1. रात को दुर्घटना से बचने के लिए अपनी गाड़ी को लो बीम में चलाएँ !

                     2. खुले कुओं और नलकूप को जल्द से जल्द बंद करवाएं !

हमसे जुड़े :-

Facebook :- https://www.facebook.com/RamGopalSainiofficial

Tweeter :- https://twitter.com/RamgGopal

Instagram :- https://www.instagram.com/ram_gopalsaini/

Youtube :- https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q


हम सभी किसी ना किसी रूप में जरूरतमंदो की सेवा कर सकते हैं | पड़ोसी भूखा नहीं सोए इसका ध्यान रखें |

" संस्कार सृजन " कोरोना योद्धाओं को दिल से धन्यवाद देता है |

विडियो देखने के लिए -https://www.youtube.com/channel/UCDNuBdPbTqYEOA-jHQPqY0Q 

अपने आसपास की खबरों , लेखों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें - 9214996258, 7014468512,9929701157.

इमरजेंसी नंबर :- पुलिस कंट्रोल रूम- 100, चौमूं थाना - 01423-221009, डीसीपी पूर्व- 0141-2203400, एसीपी चौमूं -01423-221456, गोविंदगढ़ थाना-01423-230023, डीएसपी गोविंदगढ़-01423-230905, जयपुर ग्रामीण एसपी-0141-2206869, एंबुलेंस-108, सीएचसी चौमूं -01423-221424, सीएचसी गोविंदगढ़ - 01423-230077, सीएचसी सामोद-01423-240105, बिजली हेल्पलाइन-6376917467, एक्स ईएन चौमूं-01423-220069

Post a Comment

0 Comments