जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
दौसा (संस्कार सृजन) श्री सुर संगम संस्थान दौसा के तत्वावधान में गीत संगीत का बेहतरीन कार्यक्रम सुरों का कारवां का आयोजन मधुवन होटल में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर रामस्वरूप चौहान एवं अध्यक्षता समाजसेवी ऋषभ शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुशील शर्मा, पार्षद सियाराम सत्तावन, ठेकेदार विश्राम सैनी, पंकज शर्मा vsi कालीपहाड़ी, कमल सिंह देहरादून क्लासेस, निकिता त्रिवेदी शिक्षाविद रहे।
अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथि महानुभव एवं कलाकार साथियों का स्मृति चिन्ह एवं दुपट्टा पहनकर सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष अशोक खेड़ला ने बताया कि श्री सुर संगम संस्थान द्वारा साहित्य के क्षेत्र में डॉ. बाबूलाल बोहरा को सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, साफा एवं दुप्पटा पहनाकर ‘विज्ञ साहित्य रत्न–2025’ से सम्मानित किया गया । प्रत्येक कार्यक्रम में विशिष्ट प्रतिभाओं को यह सम्मान प्रदान किया जाएगा। जिला प्रशासन दौसा द्वारा विशेष उपलब्धि के फलस्वरूप संस्था अध्यक्ष अशोक खेड़ला का भी सम्मान किया गया। मंच संचालन फिल्म अभिनेता रामवीर सिंह चौधरी ने किया।
कोषाध्यक्ष कवि कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि कार्यक्रम में सभी सिंगरों एवं कवियों ने अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से कार्यक्रम में चार चाँद लगाएं और सभी का मन मोह लिया। सभी को गोल्डन माइक वाला आकर्षक स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अशोक खेड़ला, डॉ अशोक शर्मा, डॉ एल एल दांतोनिया, डॉ सुभाष बिलोनिया, डॉ हनुमान सोनी, डॉ बृजमोहन मीना, डॉ बाबूलाल बोहरा, डॉ कृष्ण कुमार भाटिया, डॉ कैलाश वर्मा, कवि कृष्ण कुमार सैनी, राजेन्द्र बैरवा, प्रेमचन्द, केदार अटल, सीताराम शर्मा, अखिलेश मिश्रा, कवि कैलाश सुमा, कवि दिनेश तूफानी, दलपत सिंह, अक्षय तिवाड़ी, विक्रम सिंह, दिलीप शर्मा, गजेंद्र शर्मा, हिम्मत सिंह, संजय, दिलीप सोनी, राजेश नधेडिया, गिरधारी, जयंत जोशी, मनीष, मोनू, कुमेश कुंजिला, अंकित शर्मा, लक्ष्मीकांत, केदार अटल, कल्पना जैमन, मधु बैरवा, रेखा राजोरिया, कुसुम शर्मा, सुमित्रा घोषी, आशा मीना, श्वेता शर्मा, बनवारी सैनी, मंगलराम प्रजापत, आदि उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.