जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) विधानसभा क्षेत्र चौमूं के ग्राम नाडिया के मांगू राम चौपड़ा की ढाणी सिंगोद खुर्द में समाज में बेटा बेटी के भेदभाव की चली आ रही कुरीती एवं सोच में बदलाव को लेकर ग्राम पंचायत सिंगोद खुर्द के ग्राम नाडिया में विवाह समारोह में दूल्हे की तर्ज पर बिटिया को साफा पहनाकर घोड़ी पर बैठाकर बिन्दोरी निकाली।
जानकारी के अनुसार ग्राम नाडिया निवासी शंकर चौपड़ा एवं संतोष देवी ने अपनी लाडो निशा व अनु की सोमवार शाम को घोड़ी पर बिठाकर डीजे की धुन से बिंदोरी निकाली। बिंदोरी बस स्टैंड सिंगोद खुर्द से रवाना होकर शंकर लाल चौपड़ा के निवास पर पहुंची। परिजन एवं ढाणीवासी जमकर नाचे।
बेटी निशा अनु ने बताया कि माता पिता ने कभी बेटा- बेटी में भेद नहीं किया। बेटियों के पिता शंकर लाल का कहना है कि लड़का घर को संवारता है पर लड़कियां दो- दो घरों को संवारती हैं। शंकर लाल ने कहा कि वे समाज में यही संदेश देना चाहते है कि बेटियां बेटों से कम नहीं है। बेटियां आज हर क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
बेटियों के ताऊ भगवान सहाय, बाबूलाल एवं कैलाश चौपड़ा ने बताया कि बिटिया की शादी 30 अप्रैल को होगी। चौपड़ा परिवार द्वारा समाज में व्याप्त बुराइयों व भेद-भाव को मिटाकर बेटा-बेटी को एक समान दर्जा देकर समाज में अनूठी पहल कायम की है। जिसकी सभी ग्रामवासियों ने सराहना की है।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.