जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) भारत पथिक संस्थान, जयपुर द्वारा आज डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन गिरधारीपूरा कच्ची बस्ती स्थित राम मंदिर के पार्क में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम प्रातः 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला, जिसमें समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं आमजन की भागीदारी उल्लेखनीय रही।
संस्थान के सचिव अनिल बिलोनिया ने बताया कि इस अवसर पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी. आर. अंबेडकर के बड़े साइज के लेमिनेटेड चित्रों का निःशुल्क वितरण किया गया। साथ ही, सामाजिक चेतना और संविधान के मूल्यों के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु जनजागरण रैली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत स्वनेत्र आई हॉस्पिटल, जयपुर के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सकों द्वारा एक विशेष नेत्र चिकित्सा शिविर भी लगाया गया, जो प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला। शिविर प्रभारी जयकिशन गुर्जर की निगरानी में मोतियाबिंद, दृष्टिदोष जैसी समस्याओं की जांच की गई तथा ज़रूरतमंदों को लेंस प्रत्यारोपण की सुविधा निःशुल्क प्रदान की गई।
इस अवसर पर भारत पथिक संस्थान के संस्थापक सुरेश चन्द्र बिलोनिया, स्थानीय पार्षद राधेश्याम बोहरा, भाजपा युवा नेता कुलदीप सिंह बैंसला, विकास समिति के प्रभु बैरवा, डॉ. अभिषेक कुमार, डॉ. अजीत कुमार, संत आनंद दास , विश्राम चौधरी एवं अशोक कुमार सक्सेना की गरिमामयी उपस्थिति रही।
संस्थान के सचिव अनिल बिलोनिया ने बताया कि यह आयोजन समाज सेवा, स्वास्थ्य जागरूकता एवं बाबा साहब के विचारों को जन-जन तक पहुँचाने की एक सकारात्मक पहल रहा।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.