जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
सुजानगढ़ (संस्कार सृजन) बालाजी बीएसबी फाउंडेशन, बालाजी ब्लड डोनेशन ग्रुप व सैनी नवयुवक मंडल की ओर से स्व.मांगी देवी धर्मपत्नी स्व. बालचंद कच्छावा की 8वीं पुण्यतिथि पर सुजानगढ़ रेलवे फाटक नं. 3 के पास सैनी गेस्ट हाउस में आयोजित विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 230 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया ।
यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के उपाध्यक्ष कमल कच्छावा ने बताया कि आयोजित शिविर का उद्घाटन रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा ने किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रिटायर्ड आरएएस के.आर. बुनकर, उपसभापति अमित मारोठिया, बीदासर प्रधान संतोष मेघवाल धर्मेंद्र कीलक, मोहम्मद असलम मौजूद रहे ।
शिविर में लायन्स चैरिटेबल ट्रस्ट ब्लड सेंटर व जयपुर की प्रतिष्ठा ब्लड बैंक सेंटर की टीमों ने रक्त संग्रहण किया। रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बीएसबी फाउंडेशन अध्यक्ष पूनमचंद कच्छावा ने पधारे हुए सभी अतिथियों एवं रक्तदाताओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम संयोजक रविकांत तंवर, अनिल भाटी, अनिल तंवर, मिथिलेश तंवर, राजेंद्र जादम, अजय सैनिक, कन्हैयालाल जादम, केदार कछावा, नवरत्न मल तंवर,महेश तंवर की देखरेख में रही।
इस दौरान कन्हैयालाल मारोठिया, विश्वनाथ माली, सरिता माली, श्याम स्वर्णकार, छोटी देवी , ममता कछावा, अंकिता सोलंकी, दिनेश सैनी जयपुर,और डॉ. रामरतन बिस्सु, डॉ. रघुवीर तूनवाल, धर्मेंद्र कीलका, बसंत सैनी, फ़ाउंडेशन के कोषाध्यक्ष बिक्रम सिंह ,उपसभापति अमित मारोठिया, घनश्यामनाथ कच्छावा, महात्मा ज्योतिबा फुले छात्रावास निर्माण समिति के पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में उपस्थित जनों ने रक्तदाताओं की हौसला अफजाई की।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.