जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक की सामाजिक उत्तरदायित्व की पहल "एयू उद्योगिनी प्रोजेक्ट" के अंतर्गत जयपुर के गिरधारीपुरा, धावास, संजय नगर, जगतपुरा, प्रतापनगर, क्षेत्रों में डोर-टू-डोर अभियान के माध्यम से कुल 18 महिलाओं को स्वरोजगार हेतु दुकानें प्रारंभ करवाई गईं। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्रदान करना है। इस योजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी प्योर इंडिया ट्रस्ट द्वारा निभाई जा रही है।
इस पहल से जुड़ी महिलाएं अब अपने स्वयं के व्यवसाय का संचालन करके आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेंगी, जिससे न केवल उनका जीवन स्तर सुधरेगा बल्कि समाज में भी प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। बड़ी धूमधाम हर्षोल्लास उमंग वह खुशियों की तरंग के साथ वार्ड 56 पार्षद राधेश्याम बोहरा, तेज प्रकाश शर्मा अध्यक्ष विकास समिति गिरधारीपुरा व शेषअवतार शर्मा, संजय वर्मा , सागर बोहरा ,धर्मचन्द ,भूमिका बोहरा फैंसी स्टोर , गीता किराना स्टोर, पूनम ब्यूटी पार्लर शोप ,सुशीला पर्दा शोप ,कर्मा फैन्सी, पार्वती सिलाई शोप ,पूजा सब्जी स्टोर,मंजू देवी, मनशोभ देवी ,सुमन देवी, मछलादेवी, संतोष देवी, मुन्नी देवी ,कंचन देवी,इन्द्रा देवी,सरोज देवी, बेगम बानो,छोटी देवी,मनभर देवी, हीरा देवी आदि उपस्थित रही।एयू फाउंडेशन से आदित्य चोधरी, प्योर इंडिया ट्रस्ट से स्थापक प्रशांत पाल जादोन, सहित धुर्व अग्रवाल, कैलाश वर्मा, कुलदीप सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे |
राधेश्याम बोहरा पार्षद वार्ड 56 ने भारतीय रीति रिवाज परंपराओं के साथ साफा माला पहनाकर मुंह मीठा करवाकर आगंतुक एयू बैंक अधिकारियों का महिलाओं के मददगारों को स्वरोजगार प्राप्त करवाने पर हार्दिक स्वागत व आभार व्यक्त किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.