जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूं / जयपुर (संस्कार सृजन) शहर में माली समाज विकास समिति तहसील चौमूं के तत्वावधान में आगामी 6 अप्रैल रामनवमी के अबूझ सावे पर होने वाले सैनी समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर अलग-अलग जगह पोस्टर विमोचन किया गया।
चौमूं शहर के राधास्वामी सत्संग आश्रम में संत सेवादास महाराज व अंजनी हनुमान धाम के मंहत हरि कृष्णदास ग्वालिया बाबा एवं पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, नगर परिषद सभापति विष्णु सैनी ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर पोस्टर का विमोचन किया। इस मौके पर माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी के नेतृत्व में निमंत्रण दिया गया।
चौमूं माली समाज विकास समिति अध्यक्ष हीरालाल सैनी ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियां की जा रही है।सभी को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। जिसमें 16 जोडो का सामूहिक विवाह किया जा रहा है।
इस दौरान पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम तंवर, पूर्व अध्यक्ष दिनेश तिगरिया, पूर्व अध्यक्ष घीसालाल सैनी, कोषाध्यक्ष कुमार गौरव सैनी एडवोकेट, राधास्वामी सत्संग सहजो कोऑर्डिनेटर गुरुचरण सैनी, संयुक्त मंत्री दीपक तंवर, भंवरलाल पापटवाण, बीएल सैनी, गजानंद सैनी, हनुमान सैनी सहित अन्य समाजबंधु उपस्थित रहे।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.