जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
चौमूँ / जयपुर (संस्कार सृजन) राजकीय कन्या महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के तृतीय एकदिवसीय शिविर का आयोजन "आओ नशामुक्त समाज बनाए" की मुख्य थीम पर हुआ। शिविर का शुभारम्भ माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती वन्दना से हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी भगवान सहाय शर्मा ने शिविर की मुख्य थीम से सभी स्वयंसेविकाओं का परिचय कराया। मुख्य वक्ता डॉ.चन्द्र मोहन राजोरिया ने सभी स्वयंसेविकाओं से जीवन में नशे से दूर रहते हुए नशे के विरुद्ध एक सजग प्रहरी की तरह व्यवहार करने की अपील की। मुख्य वक्ता ने स्वस्थ एवं समृद्ध समाज के निर्माण के लिए नशामुक्त समाज को अतीव आवश्यक बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेन्द्र कुमार ने सभी स्वयंसेविकाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमों में सभी से उत्साहपूर्वक भाग लेने का आह्वान किया। शिविर में स्वयंसेविका आरती जाट, कोमल जाट, नेहा यादव, सुनीता प्रजापत, मनीष शर्मा, सोनू घोसल्या आदि ने भी नशामुक्त समाज पर अपनी विचाराभिव्यक्ति की। इस अवसर पर स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय परिसर की स्वच्छता हेतु श्रमदान भी किया।
शिविर में सह आचार्य शमशेर खान, कम्प्यूटर अनुदेशक शिव सैनी सहित सभी स्वयंसेविकाओं की सक्रिय सहभागिता रही। कार्यक्रम का संचालन भगवान सहाय शर्मा ने किया।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.





