जीवन अनमोल है , इसे आत्महत्या कर नष्ट नहीं करें !
सुबह की शुरुआत माता-पिता के चरण स्पर्श से करें !
संस्कार सृजन @ राम गोपाल सैनी
जयपुर (संस्कार सृजन) शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने महिलाओं से आह्वान किया है कि वे स्वयं सहायता समूह के माध्यम से गांव की सफाई की जिम्मेदारी संभालें।दिलावर कोटा के जुल्मी में राजीविका क्लस्टर के कार्यालय भवन के लिए भूमि पूजन के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।
पंचायती राज मंत्री ने कहा कि महिलाएं सफाई को लेकर ज्यादा संवेदनशील होती हैं, बड़ी मेहनत से अपना घर को एकदम साफ सुथरा रखती हैं। महिलाएं घर के साथ-साथ गांव की सफाई की जिम्मेदारी भी सम्भाल लें तो गांव साफ रहेगा। मंत्री दिलावर ने कहा कि राजीविका में कार्यरत स्वयं सहायता समूह ग्राम पंचायत से सफाई का ठेका लेकर अपनी पंचायत को भी साफ करें और और साथ में कमाई भी करें।
दिलावर ने कहा कि प्रत्येक पंचायत को एक लाख रुपए प्रति माह सफाई के मिल रहे हैं। सरकार ने प्रत्येक सफाई कर्मचारी के लिए न्यूनतम 9 हजार रुपए मासिक की दर तय की है। अवकाश के दिन भी काम करे तो महीने के 12 हजार रुपए कमा सकता है। स्वयं सहायता समूह के माध्यम से महिलाएं ये काम अपने हाथ में ले सकती हैं।
दिलावर ने कार्यक्रम में उपस्थित स्वयं सहायता समूहों से उनके कार्यों की जानकारी भी ली। मंत्री ने समूहों की कार्य की धीमी प्रगति को देखते हुए जिला परियोजना प्रबंधक और ब्लॉक परियोजना प्रबंधक को इसमें गति लाने के निर्देश दिए।
किसी भी कार्यक्रम को लाइव दिखाने के लिए संपर्क करें - 9214996258,7014468512.